निर्वाचन आयोग के रोक लगाने के बाद भी सपा प्रमुख अखिलेश यादव को आज लखनऊ में सभा करना भारी पड़ गया। बता दें कि लखनऊ के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट अभिषेक प्रकाश ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। यही नहीं डीएम ने इसकी रिपोर्ट निर्वाचन आयोग को भेजी है। यहां हम आपको बता दें कि आज लखनऊ में योगी सरकार में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य और धर्म सिंह सैनी समाजवादी पार्टी में शामिल हुए। इस दौरान मंच पर अखिलेश यादव समेत कई नेता मौजूद रहे। यह पहले वर्चुअल तरीके से होनी थी लेकिन समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की हजारों की संख्या में उमड़ी भीड़ ने कोरोना गाइडलाइन को तोड़ दिया। बता दें कि चुनाव आयोग ने 15 जनवरी तक रैलियों और जनसभाओं पर रोक लगा रखी है।