यूपी में विधानसभा चुनाव के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की मैनपुरी की सीट करहल एक बार फिर चर्चा में है। इसकी वजह है कि अखिलेश के चुनाव जीतने के बाद करहल सीट छोड़ने के संकेतों के बाद यहां से चुनाव कौन लड़ेगा सियासी गलियारे में चर्चाओं का बाजार गर्म है। सबसे ऊपर नाम स्वामी प्रसाद मौर्य का चल रहा है। रविवार को अखिलेश यादव और स्वामी प्रसाद मौर्य के बीच बंद कमरे में मुलाकात हुई थी। माना जा रहा है कि चुनाव में हार की वजह की समीक्षा की गई और साथ-साथ फाजिलनगर से स्वामी की हार के लिए बीजेपी के सोची-समझी कैंपेन को वजह बताया गया। बता दें कि अखिलेश यादव आजमगढ़ से सांसद हैं । अटकलें हैं कि वह केंद्र में सक्रिय होंगे। सपा चाहती है कि करहल सीट से ऐसा कोई मजबूत प्रत्याशी विधानसभा में भाजपा सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद कर सके। अखिलेश छोड़ने के बाद यहां से कौन चुनाव मैदान में उतरेगा समाजवादी पार्टी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। अब 21 मार्च को समाजवादी पार्टी के विधायक दल की बैठक में विधायक दल का नेता भी चुना जाना है और करहल सीट पर प्रत्याशी को लेकर मुहर भी लग सकती है।