अपने दूसरे कार्यकाल में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार और अपराधियों को लेकर सख्त रवैया अपनाया हुआ है। इसके साथ भ्रष्ट अधिकारियों पर भी नकेल कस दी है। सीएम योगी ने पिछले दिनों सोनभद्र, औरैया के डीएम और गाजियाबाद के एसएसपी को सस्पेंड कर दिया था। इसी को देखते हुए योगी सरकार ने आप प्रदेश के चार और जनपदों को कमिश्नरेट सिस्टम लागू करने की तैयारी शुरू कर दी है। बता दें कि पिछले कार्यकाल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ, नोएडा, वाराणसी और कानपुर में कमिश्नरी सिस्टम लागू किया था। अब एक बार फिर योगी सरकार ने प्रदेश के गाजियाबाद, प्रयागराज, मेरठ और आगरा को पुलिस कमिश्नरी बनाने की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं। यह फैसला योगी सरकार प्रदेश में अपराधों में नियंत्रण को लेकर लिया है। बता दें कि प्रदेश गृह विभाग ने इसकी कार्य योजना तैयार कर ली है। तैयार कर लिया है। गौरतलब है कि पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने से जहां पुलिस के अधिकारियों की संख्या बढ़ जाती है, वहीं इसके लागू होने के बाद पुलिस अधिकारियों को मजिस्ट्रेट अधिकार भी मिल जाती है। इसके बाद कानून-व्यवस्था से जुड़े तमाम मुद्दों पर पुलिस कमिश्नर निर्णय ले सकते हैं।