Haryana Violence VIDEO हालात बेकाबू : हरियाणा में भगवा यात्रा के दौरान दो समुदायों में जमकर बवाल, पत्थरबाजी-फायरिंग, दर्जनों गाड़ियों में आग लगाई, जान बचाने के लिए पुलिसकर्मियों को भागना पड़ा, इंटरनेट बंद - Daily Lok Manch Haryana Violence
July 4, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

Haryana Violence VIDEO हालात बेकाबू : हरियाणा में भगवा यात्रा के दौरान दो समुदायों में जमकर बवाल, पत्थरबाजी-फायरिंग, दर्जनों गाड़ियों में आग लगाई, जान बचाने के लिए पुलिसकर्मियों को भागना पड़ा, इंटरनेट बंद

हरियाणा के नूंह जिले में सोमवार शाम को एक धार्मिक यात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच जमकर संघर्ष हो गया है। ‌हरियाणा के नूंह में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद और मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की तरफ से निकाली जा रही ब्रजमंडल यात्रा के दौरान बवाल हो गया। दो गुटों में हुए टकराव के बाद दर्जनों गाड़ियों को आग लगा दी गई। पुलिस पर भी पथराव किया गया। इस दौरान फायरिंग में कुछ लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए हैं। फिलहाल स्थित बेकाबू है। ‌सोहना में भी पथराव और गाड़ियों को आग के हवाले किए जाने की खबर है।

बताया जा रहा है कि, बृज मंडल यात्रा के दौरान यह पथराव और फायरिंग हुई। जानकारी के मुताबिक, प्रत्येक साल की भांति इस साल भी बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा निकाली गई है।‌ जिसमें गुरुग्राम से भी सैकड़ों गाड़ियों में सवार विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता भगवान शिव का जलाभिषेक करने नलहड शिव मंदिर मेवात में गए हुए थे।

यात्रा जैसे ही शिव मंदिर के पास पहुंची, उसी दौरान पथराव किया गया। हिंदू संगठन से जुड़े लोगों के जय श्रीराम की जयकार करते ही मुस्लिम समुदाय के लोग विरोध करने लगे। उपद्रवियों ने पेट्रोल बम फेंके और कई गाड़ियों में आग लगा दी। उपद्रवियों ने नूंह के साइबर थाना पर भी हमला कर दिया। उपद्रवियों ने पथराव किया और बाहर खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी। हंगामे को देख पुलिसकर्मियों को जान बचाकर भागना पड़ा।

वहीं, नलहड़ शिव मंदिर में करीब 5000 लोग अभी भी फंसे हुए हैं। हरियाणा के नूंह में ब्रज मंडल यात्रा पर समुदाय विशेष के लोगों ने पथराव कर दिया, जिससे कई लोग घायल हो गए। लोगों ने झड़प के दौरान कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान जमकर आगजनी हुई। एक-दूसरे पर लोगों ने पथराव भी किया। नूंह में बवाल के बाद इंटरनेट और SMS सर्विस पर फ़िलहाल रोक लगा दी गई है। धारा 144 भी लागू कर दी गई है।

सरकार ने ये कदम उठाया है। इसके साथ ही हालात पर काबू पाने के लिए 10 कंपनियां नूंह रवाना हुई हैं। नूंह में फरीदाबाद से दो, गुरुग्राम से तीन, मधुबन से तीन और रोहतक से दो कंपनी बुलाई गई हैं। नूंह जिला प्रशासन ने हालात से निपटने के लिए दूसरे जिलों से पुलिस फोर्स बुलाई है, साथ ही पूरे जिले में धारा 144 लगाते हुए दो अगस्त यानी 2 दिन के लिए इंटरनेट भी बंद कर दिया गया। जिले की सीमाएं सील कर दी गई हैं।

ब्रजमंडल यात्रा नूंह के नल्हड़ शिव मंदिर से फिरोजपुर-झिरका की तरफ रवाना हुई थी। जैसे ही यात्रा तिरंगा पार्क के पास पहुंची, वहां एक समूह के लोग पहले से जमा थे। आमने-सामने आते ही दोनों पक्षों में तकरार हो गई और देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया।अभी भी नूंह के नल्हड़ शिव मंदिर के आसपास बड़ी संख्या में उपद्रवियों का गुट जमा हो गया है। जहां पथराव की सूचना मिलने के बाद पुलिस फोर्स को मौके पर रवाना किया गया है। ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हिंसा भड़कते ही आसपास के ग्रामीण इलाकों से अलग-अलग युवाओं के ग्रुपों ने नूंह शहर की तरफ कूच कर दिया। हथियारों से लैस इन लोगों ने रास्ते में आने वाले वाहनों में तोड़फोड़ की और लूटपाट मचाई।

बता दें कि मोनू मानेसर नासिर-जुनैद हत्याकांड में वांटेड है। हरियाणा के भिवानी में लोहारू के बारवास गांव के पास एक जली हुई बोलेरो में 16 फरवरी को दो कंकाल मिले थे। मृतकों की पहचान नासिर (25) और जुनैद (35) के तौर पर हुई है। दोनों राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले थे। मृतकों के परिजनों ने आरोप लगाया था कि बजरंग दल के कार्यतकर्ताओं ने दोनों का भरतपुर से अपहरण किया और हत्या कर दी। दोनों का शव भरतपुर से करीब 200 किलोमीटर दूर भिवानी के लोहारू में मिला था।

जुनैद पर गो तस्करी के 5 मामले दर्ज थे. जबकि नासिर का कोई क्राइम रिकॉर्ड नहीं मिला था। इस मामले के बाद ही मोनू मानेसर चर्चा में आया था। हाल ही में उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर मेवात इलाके में होने वाली एक महारैली में शामिल होने का सभी को न्योता दिया था। इतना ही नहीं मोनू मानेसर ने कहा था कि मैं खुद भी इस रैली में शामिल होउंगा. वो इन दिनों फरार चल रहा है। मोनू मानेसर के आने की संभावना थी।


मगर, उसे पुलिस ने सुबह ही उसे मानेसर में रोक दिया था। हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा, ‘अभी अभी सूचना मिली है कि मेवात में विश्व हिंदू परिषद के सदस्य पुलिस से बाकायदा इजाजत लेकर भगवा यात्रा निकाल रहे थे। जैसे ही यात्रा ननड गांव के करीब पहुंची तो दूसरे समुदाय के लोगों ने यात्रा पर पथराव करना शुरू कर दिया। यात्रा को रोकने की कोशिश की गई। मेवात के एसपी छुट्टी पर हैं। पलवल के एसपी के पास वहां का अतिरिक्त कार्यभार है। वह पुलिस फोर्स के साथ मेवात पहुंच गए हैं. मैंने डीजीपी पुलिस को हिदायत दी है कि अगर अतिरिक्त पुलिस बल की जरूरत है तो मंगवा कर शांति को बहाल करने की कोशिश करें। हरियाणा के गृह मंत्री ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।

Related posts

Amul milk New Rate अमूल ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, कंपनी ने अपने दूध के दाम बढ़ाए, नई कीमतें आज सुबह से गई लागू

admin

Delhi Tihar Jail Tillu tajpuriya Murder Video दिल्ली तिहाड़ की रोंगटे खड़े कर देने वाली तस्वीर, जेल के अंदर दीवार से कूदकर दर्जनों खूंखार कैदियों ने बैरक में बंद गैंगस्टर को बाहर निकालकर चाकू से 90 बार वार किए, देखें दिल दहला देने वाला खौफनाक वीडियो

admin

कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर पीएम मोदी ने दी बधाई, भाजपा कार्यकर्ताओं की भी सराहना की, हार के बाद बसवराज बोम्मई ने दिया इस्तीफा

admin

Leave a Comment