आज बिहार की राजधानी पटना में एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। करीब आधे घंटे तक 181 यात्रियों की सांसें हवा में अटकी रही। इस दौरान इंडिगो विमान में यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल रहा। जब दिमाग की पटना एयरपोर्ट पर सकुशल इमरजेंसी लैंडिंग हो गई तब यात्रियों ने राहत की सांस ली। आइए आपको बताते हैं पूरा घटनाक्रम । इंडिगो फ्लाइट ने आज सुबह करीब 8:45 पर दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी। फ्लाइट का इंजन उड़ान भरते ही बंद हो गया। इसके बाद विमान में सवार सभी 181 यात्रियों में हड़कंप मच गया। विमान में यात्रियों को इंडिगो फ्लाइट की एयर होस्टेज समझाती रही लेकिन यात्रियों में डर का माहौल बना रहा।
फ्लाइट पटना से दिल्ली के लिए सुबह 8:45 में उड़ान भरी थी। पटना एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से बताया गया है कि इंडिगो की उड़ान 2433 पटना-दिल्ली के टेकऑफ के 3 मिनट बाद एक इंजन के निष्क्रिय होने की सूचना मिली। फ्लाइट की 9.11 पटना एयरपोर्ट पर सेल्फ लैंडिंग कराई गई। इमरजेंसी लैंडिंग के बाद फ्लाइट के अंदर अफरातफरी का माहौल दिखा। राहत की बात यह रही कि विमान को पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया है। वहीं विमान के सभी पैसेंजर सुरक्षित हैं।
मिली जानकारी के अनुसार पायलट ने इंजन में कुछ खराबी महसूस की। जिसकी वजह से विमान को तुरंत रनवे पर उतार लिया गया। पटना एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार विमान की लैंडिंग में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई। सभी यात्री पूरी तरीके से सुरक्षित बताए जा रहे हैं। एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से बताया जा रहा है कि इंडिगो की फ्लाइट के इंजन की जांच की जा रही है। इस जांच के बाद फ्लाइट को दिल्ली के लिए रवाना किया गया। उधर पटना एयरपोर्ट पर सभी विमानों का परिचालन सामान्य रूप से चल रहा। ये बात पटना एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने बताई।
इंडिगो फ्लाइट में पटना से दिल्ली जा रहे सिमेज कॉलेज के मालिक नीरज अग्रवाल ने फेसबुक पर इस घटना का उल्लेख करते हुए लिखा- इंडिगो की दिल्ली जा रही फ्लाइट में 20 मिनट की उड़ान के बाद पायलट ने उद्घोषणा करी कि वापस पटना लौटना होगा, सारी एयरहोस्टेज़स तेजी से आई, बोली अनाउंस करने पर आगे की सीट पकड़ कर अपना सर आगे वाली सीट पर हांथो के बीच टिका लीजिएगा । फ्लाइट में बहुत तेज़ आवाजे आ रही थी, बार बार टरब्यूलेन्स महसूस हो रहा था…
15 मिनट तक प्लेन में तनाव था, एयर ब्रेक्स पूरे खुले हुए थे, बहुत तेज़ इंजन की आवाजे आ रही थी ।
लैंडिंग आसान नही हुई, लैंडिंग के ठीक पहले सारी फ्लाइट अटेंडेंट्स जोर जोर से चिल्लाने लगी, #हेड्स_डाउन, #हेड्स_डाउन, #हेड्स_डाउन”, प्लेन में तनाव चरम पर पहुंच गया, हर कोई भगवान से अरदास कर रहा था । तेज झटके के साथ जमीन पर फ्लाइट टकराई, इमरजेंसी लैंडिंग हुई, पायलट ने बहुत समझदारी से इंजिन की गड़बड़ी आने पर भी फ्लाईट को संभाला ।
अब दूसरी फ्लाइट आएगी, जो 11.30 बजे जाएगी, ऐसा बताया जा रहा है। फ्लाइट पूरी फूल थी, 181 यात्री ऑनबोर्ड थे, नीचे लाउंज में दोनों पायलट मिले, उन्हें जी भर के धन्यवाद कहा ।
संकट मोचक ने बचाया… लैंडिंग होते ही मेरे मुंह से जोर जयकारा निकला, पूरे प्लेन में जयघोष हुआ #बजरंग_बली_की_जय
(मीडिया के मित्र फोन कर टऱब्यूलेन्स के समय का वीडियो मांग रहे है, जबकि मेरे दिमाग मे उस वक़्त सिर्फ दिए गए निर्देशों का पालन करना महत्वपूर्ण था, उस समय डर लग रहा था और मैं मेघा को कह रहा था कि आगे से दोनों आदमी एक फ्लाइट से ट्रेवल नही करेंगे ।)