भतीजे और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से नाराज चल रहे चाचा शिवपाल यादव ने भाजपा से आज दोस्ती का एक और कदम आगे बढ़ा दिया है। बता दें कि चैत्र नवरात्र और नव संवत्सर के दिन शिवपाल यादव ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फॉलो करना शुरू कर दिया है। शिवपाल के इस सियासी कदम से एक बार फिर से मुलायम सिंह परिवार में हलचल मच गई है। यूपी में चर्चा शुरू हो गई है क्या चाचा बीजेपी का दामन थामेंगे?। बता दें कि विधानसभा चुनाव के बाद शिवपाल यादव और अखिलेश यादव के बीच दूरियां लगातार बढ़ती जा रहीं हैं। शिवपाल पिछले दिनों लखनऊ में समाजवादी पार्टी आयोजित बैठक में शामिल नहीं हुए थे। यही नहीं दिल्ली में भी शिवपाल यादव और भाजपा के शीर्ष नेताओं कि मुलाकात की खबरें सामने आई थी।