सावन में शिव की अपार आस्था, भगवान भोलेनाथ को खुश करने के लिए भक्त ने निकाला भक्ति का अनोखा तरीका, देखें वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 4, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड धर्म/अध्यात्म राष्ट्रीय

सावन में शिव की अपार आस्था, भगवान भोलेनाथ को खुश करने के लिए भक्त ने निकाला भक्ति का अनोखा तरीका, देखें वीडियो

(Shiv bhakt kanvriya Murti soldiers viral video) : 14 जुलाई से सावन का महीना चल रहा है। यह महीना भगवान भोलेनाथ के लिए समर्पित माना जाता है। शिव भक्त भगवान भोले को प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह की भक्ति भाव में नजर आते हैं। इस बार हरिद्वार स्थित हर की पैड़ी पर करोड़ों कांवड़ियों ने गंगाजल भरकर भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक किया। ‌14 जुलाई से लेकर 26 जुलाई तक चली कांवड़ यात्रा का समापन हो चुका है। इस बार हरिद्वार में 3 करोड़ 80 लाख कांवड़िए पहुंचे। हरिद्वार से लेकर दिल्ली तक रास्ते में बम बम भोले के गूंज सुनाई दिए। लाखों शिवभक्त कंधे पर कांवड़ रखकर अपने अपने गंतव्य स्थान के लिए भोले के जयकारे बोलकर रवाना होते हुए दिखाई दिए। लेकिन एक शिवभक्त ऐसा भी था जो भगवान भोलेनाथ की पूरी प्रतिमा ही उठाकर हाईवे पर जाता हुआ दिखाई दिया।

Faith of Shiva Devotees

हालांकि अभी पता नहीं चल पाया है यह है कौन सी जगह का वीडियो है। लेकिन यह सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं। इतना ही नहीं बल्कि इस वीडियो को लाखों लोगों द्वारा पसंद किया गया है। इस वीडियो के कैप्शन से लेकर कमेंट तक “हर हर शंभू” लिखे हुए हैं। इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स अपनी जमकर प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं। इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर harsanakavi नाम के अकाउंट से साझा किया गया है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। कांवड़िए ने लोगों से अलग हटकर सोचा और अपने कंधे पर कांवड़ की बजाय भगवान शिव जी की मूर्ति को लेकर निकल पड़ा। जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, तो वैसे ही देखते ही देखते यह वायरल हो गया। बता दें कि सावन का महीना अगले महीने 11 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन खत्म होगा। इसी के साथ बाबा अमरनाथ की पवित्र यात्रा का भी समापन हो जाएगा ।

Har har Shambhoo
Shiv bhakt kanvriya devotees worship

Related posts

Amitabh Bachchan turns 80, special screening of his iconic films held in Mumbai

Amitabhbachchan #BigB #AmitabhBachchanBirthday #Bachchan #bollywood #AmitabhBachchanTurns80

admin

देश ने खो दिया एक और महान सिंगर, भूपेंद्र सिंह की मधुर आवाज का चला जादू, उनकी ये गजलें खूब हुई लोकप्रिय

admin

कल केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उत्तराखंड में चीन की सीमा पर स्थित तीन पुलों का करेंगे लोकार्पण

admin

Leave a Comment