आज बात करेंगे हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला की। इन दिनों शिमला सैलानियों से खूब गुलजार है। शिमला को पहाड़ों की रानी कहा जाता है। नए साल के जश्न को लेकर हिमाचल प्रदेश में शिमला, कुल्लू, मनाली, चंबा, खजियार में हजारों पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। यहां के सभी होटल फुल हो चुके हैं। वहीं रविवार शाम को को क्रिसमस पर शिमला के रिज मैदान में भारी भीड़ उमड़ी। वहीं दूसरी ओर सर्दियों के मौसम में शिमला का लक्कड़ बाजार भी सैलानियों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहां पहुंचे पर्यटक स्केटिंग का लुत्फ उठा रहे। बता दें कि ऐतिहासिक आइस स्केटिंग रिंक में बर्फ की परत जम चुकी है। कोहरा पड़ने की वजह से पारा काफी गिर गया है। रिंक में स्केटिंग करने के लिए बर्फ जम चुकी है। यहां पर्यटक केवल 300 रुपये देकर आइस स्केटिंग कर सकते हैं। क्लब की ओर से स्केटिंग सिखाने के लिए कोच भी साथ रहेंगे। अभी हिमाचल प्रदेश कुछ दिनों तक सैलानियों से गुलजार रहेगा। नए साल का जश्न मनाने के लिए दूसरे प्रदेशों के लोगों ने शिमला पहुंचने की तैयारी कर ली है। हालांकि हजारों सैलानियों ने पहले ही डेरा डाल रखा है।