पाकिस्तान में प्रधानमंत्री बनने से पहले ही शाहबाज शरीफ को 'कश्मीर' की याद आ गई - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 24, 2025
Daily Lok Manch
अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान में प्रधानमंत्री बनने से पहले ही शाहबाज शरीफ को ‘कश्मीर’ की याद आ गई

इमरान खान सरकार की आखिरकार विदाई हो गई। अब पड़ोसी पाकिस्तान में नई सरकार का गठन होने जा रहा है। शनिवार रात इस्लामाबाद राजधानी इस्लामाबाद स्थित नेशनल असेंबली (संसद) में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के दौरान इमरान के खिलाफ 174 वोट मिले। सत्ता से बेदखल होते ही इमरान पर शिकंजा कस गया है। वह देश छोड़कर नहीं जा सकेंगे। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई शाहबाज शरीफ का पीएम बनना तय माना जा रहा है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के अध्यक्ष शहबाज शरीफ प्रधानमंत्री पद के लिए विपक्ष की ओर से संयुक्त उम्मीदवार चुने गए हैं। उन्होंने पीएम पद के लिए नामांकन किया। सोमवार को पाकिस्तान को नया प्रधानमंत्री मिल जाएगा। लेकिन अभी तक पाकिस्तान में जितनी भी सरकारें रहीं हैं सभी ने कश्मीर पर जमकर सियासत की है। पाकिस्तान में कोई भी प्रधानमंत्री कश्मीर का मुद्दा उठाए बिना सत्ता पर ज्यादा दिन काबिज नहीं रह सकता है। इमरान खान ने भी अपने कार्यकाल के दौरान कई बार कश्मीर का राग अलापा। अब पाक के होने वाले नए प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ अभी प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठे भी नहीं कि उन्हें कश्मीर याद आ गया। इस्लामाबाद में जियो न्यूज से बात करते हुए शाहबाज शरीफ ने कहा कि कहा है कि वह भारत के साथ शांति चाहते हैं, कश्मीर मुद्दे के समाधान के बिना शांति संभव नहीं है। बता दें कि इमरान सरकार को हटाने के लिए समूचा विपक्ष एक साथ आ खड़ा हुआ है। जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के बेटे बिलावल भुट्टो की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) भी है। चर्चा है कि शाहबाज शरीफ की सरकार में बिलावल भुट्टो को विदेश मंत्री बनाया जा सकता है। 

Related posts

Nobel prize literature 2024 Han Kang name announced : साल 2024 के लिए लिटरेचर का महिला लेखिका को मिला दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित नोबेल पुरस्कार 

admin

Boat Accident हादसा : यूनान में 500 लोगों को ले जा रही नौका समुद्र में समा गई, 100 की मौत, कई लापता, लीबिया से इटली जा रही थी नाव

admin

पाकिस्तान सरकार ने स्कूल-कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में होली खेलने पर तत्काल प्रभाव से लगाई रोक, पाक शिक्षा आयोग के फैसले का विरोध भी हो रहा

admin

Leave a Comment