कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश राज्य मंत्री सलमान खुर्शीद की लिखी गई किताब में हिंदुत्व पर की गई टिप्पणी के बाद गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार दोपहर नैनीताल स्थित घर में हिंदू संगठनों ने तोड़फोड़ कर आग लगा दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। बता दें कि नैनीताल के पास मुक्तेश्वर से आगे पड़ने वाले क्षेत्र सतखोल में स्थित सलमान खुर्शीद के आवास पर बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने घर में तोड़फोड़ की और आग लगा दी। सूचना पाकर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। वक्त रहते आग पर काबू पा लिया गया। बता दें कि पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद अपनी किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या’ को लेकर विवादों में हैं। खर्शीद ने अपनी किताब में हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठन आईएसआईएस और बोको हराम से की है और हिंदुत्व की राजनीति को खतरनाक बताया है।
next post