उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने विरोध करने के अलग अंदाज के रूप में सियासी गलियारे में जाने जाते हैं। हरीश रावत उत्तराखंड की धामी सरकार के खिलाफ सड़कों पर गड्ढों को लेकर पिछले काफी समय से हमला कर रहे हैं। इस बार हरीश रावत ने सड़क पर मौजूद गड्ढों पर ही बैठ कर विरोध प्रदर्शन किया। उनका विरोध और प्रदर्शन करने का तरीका भी अलग होता है।
ऐसा ही एक अनोखा धरना उनका आज देखने को मिला है। जहां हरीश रावत सोमवार को रामनगर-अल्मोड़ा मार्ग पर बने गड्ढे के पास धरने पर बैठ गए और सरकार को जमकर घेरा। वहीं, हरीश रावत काफल खाते भी दिखे। दरअसल, कांग्रेस नेता हरीश रावत अपने गांव मोहनरी दौरे पर हैं। इसी कड़ी में वे रामनगर-अल्मोड़ा से गुजरे तो उन्हें सड़कों पर गड्ढे नजर आए। जिसे देख कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बीच सड़क पर ही गड्ढे के पास धरने पर बैठ गए।