उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी की भी मंगलवार को एंट्री हो गई है। पिछले वर्ष साल 2021 में पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने ममता बनर्जी का सहयोग किया था। अखिलेश यादव नेता बंगाल में अपने नेताओं को दीदी के समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए भेजा था। अब यूपी विधानसभा चुनाव में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अखिलेश यादव का साथ देने आईं हैं। सोमवार देर शाम लखनऊ पहुंची ममता का अखिलेश ने भव्य स्वागत किया। वहीं आज ममता और अखिलेश यादव ने लखनऊ में संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसके पहले सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी का लखनऊ स्थित सपा मुख्यालय में स्वागत किया। ममता ने भी अखिलेश यादव का अभिवादन किया। ममता बनर्जी ने ‘अबकी बार अखिलेश जी 300 पार’ का नारा दिया। उन्होंने बताया कि सुबह में ब्राह्मण समाज के लोग उनसे मिलने आए थे। उन्होंने अखिलेश यादव को सपोर्ट देने का भरोसा दिया। दोनों नेताओं के निशाने पर केंद्र और योगी सरकार रही । अखिलेश और ममता ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस भाजपा के मेनिफेस्टो जारी करने के बाद की। प्रेस को संबोधित करते हुए दीदी ने कहा कि मैंने सुना है कि आज हमारा प्रोग्राम है इसीलिए बीजेपी आज मेनिफेस्टो निकाल रही है। पहले माफी मांगो, फिर वोट मांगो। उन्नाव और हाथरस में क्या हुआ? गंगा माई की हम पूजा करते हैं, यूपी की गंगा में डेड बॉडी मिलीं। सब लाश गंगा मां में फेंक दी गईं। बंगाल तक आईं उन लाशों का वहां अंतिम संस्कार कराया गया था। भाजपा के घोषणापत्र का जिक्र करते हुए ममता ने कहा कि मैंने सुना स्कूटी दे रहे हैं, अब तक दिया क्यों नहीं, मैंने 1 लाख से ज्यादा साइकिल बच्चों को दी। उन्होंने कहा कि जनता का रुपया आप ले जाते हो, 40 प्रतिशत राज्य को देते हो बचा खुद रख लेते हो। यह सब जानता का रुपया है। वही इस मौके पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी की ओर देखते हुए कहा कि मुझे उम्मीद है 10 मार्च को जीत का रसगुल्ला हम लोग एकसाथ खाएंगे। अखिलेश ने कहा कि मैं ममता बनर्जी को बधाई देता हूं जिन्होंने सांप्रदायिक ताकतों को हराने का काम किया। उन्होंने कहा कि दीदी कल कोलकाता से उड़कर लखनऊ आ गई लेकिन दिल्ली वाले नहीं आ पाए कह दिया मौसम खराब है सच में भाजपा वालों के लिए भारतीय जनता पार्टी में मौसम खराब है।
आदरणीय ममता बनर्जी जी माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की संयुक्त प्रेस वार्ता, लखनऊ pic.twitter.com/xDzTWgNVMA
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 8, 2022