यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेई ने सार्वजनिक बयान दिया था कि शिवपाल यादव भी भाजपा में आना चाहते हैं। वाजपेई ने यह बयान मुलायम सिंह यादव की पुत्रवधू अपर्णा यादव के भाजपा में शामिल होने के बाद दिया था। हालांकि बाद में शिवपाल यादव ने भाजपा में जाने की अटकलों को खारिज कर दिया था। लेकिन अब एक बार फिर से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने भाजपा में शामिल होने की तैयारी शुरू कर दी है। पिछले कुछ दिनों से एक बार फिर चाचा शिवपाल की भतीजे अखिलेश यादव के साथ तनातनी शुरू हो गई है। शिवपाल पिछले दिनों लखनऊ में सपा की बैठक में और न ही गठबंधन दलों की बैठक में नहीं गए। बुधवार को शिवपाल यादव दिल्ली से लौटने के बाद सबसे पहले विधानसभा में विधायक दल की शपथ ली । उसके बाद शाम को मुख्यमंत्री आवास पांच कालिदास मार्ग पहुंचकर सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। दोनों के बीच 20 मिनट बातचीत हुई। बता दें कि पिछले दिनों सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की बुलाई गई सहयोगी दलों की बैठक में शामिल न होकर दिल्ली गए शिवपाल की भाजपा के शीर्ष नेताओं से मुलाकात हुई है । भाजपा उन्हें राज्यसभा भेजने की तैयारी कर रही है। 3 महीने बाद जुलाई में राज्यसभा की 11 सीटें रिक्त हो रही हैं। इसमें से 8 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का जीतना तय है। बता दें कि शिवपाल यादव अभी इटावा की जसवंत नगर विधानसभा सीट से विधायक हैं। हालांकि अभी तक दोनों ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।