Sabarmati Express Derailed: उत्तर प्रदेश में एक ट्रेन हादसा हो गया है। जानकारी के अनुसार, ट्रेन संख्या 19168, साबरमती एक्सप्रेस, कानपुर और भीमसेन स्टेशन के बीच एक ब्लॉक सेक्शन में पटरी से उतर गई। घटनास्थल से किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। यात्रियों को कानपुर ले जाने के लिए बसें साइट पर पहुंच गई हैं। चालक के अनुसार प्रथम दृष्टया बोल्डर इंजन से टकराया जिससे इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह क्षतिग्रस्त/झुक गया। भारतीय रेलवे ने आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। इसे लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट किया, साबरमती एक्सप्रेस का इंजन ट्रैक पर रखी किसी चीज से टकरा गया और आज सुबह 02:35 बजे कानपुर के पास पटरी से उतर गया। तेज टकराने के निशान देखे गए हैं। साक्ष्य सुरक्षित हैं। आईबी और यूपी पुलिस तैनात हैं। इस पर भी काम चल रहा है। यात्रियों या कर्मचारियों को कोई चोट नहीं आई और अमदावाद की आगे की यात्रा के लिए ट्रेन की व्यवस्था की गई।
अधिकारी के मुताबिक, टक्कर की तेज आवाज के बाद जब ट्रेन रुकी, तब उसमें सवार ज्यादातर यात्री सो रहे थे। विकास नाम के एक यात्री ने पीटीआई से कहा, कानपुर रेलवे स्टेशन से निकलने के कुछ ही देर बाद हमने एक तेज आवाज सुनी और रेल का डिब्बा हिलने लगा। मैं बहुत डर गया, लेकिन ट्रेन रुक गई। वाराणसी से सवार और अहमदाबाद जा रहे विकास ने बताया कि ट्रेन जब पटरी से उतरी, तब वह बहुत धीमी गति से चल रही थी। उसने कहा कि जैसे ही ट्रेन रुकी, यात्री अपने डिब्बों से बाहर निकलने लगे। एक अन्य यात्री ने बताया कि मदद के इंतजार में ज्यादातर यात्री रेलवे पटरी के किनारे बैठे रहे। उसने बताया, घटना के करीब एक घंटे बाद पुलिस आई। हम अपने सामान के साथ रेलवे पटरी के किनारे बैठकर मदद का इंतजार कर रहे थे।
किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं —
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस हादसे में कोई जान माल की नुकसान नहीं हुआ है। ये ट्रेन वाराणसी से अहमदाबाद जा रही थी। रेलवे के आधिकारी देर रात ही मौके पर पहुँच गए थे। ये हादसा तकरीबन 3 बजे हुआ। फिलहाल साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के सभी पैसेंजर को हादसे वाली जगह से बस में बैठा कर कानपुर रेलवे लाए गए हैं। इस बीच, ADM सिटी कानपुर राकेश वर्मा ने कहा कि 22 बोगियां पटरी से उतर गई हैं लेकिन कोई घायल नहीं हुआ है। सभी यात्रियों को बसों द्वारा उनके गंतव्य तक भेजा जा रहा है, मेमो ट्रेन भी आ रही है। अच्छी बात है कि किसी भी प्रकार की कोई हताहत नहीं हुई है।
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
- गाड़ी संख्या 01823/01824 (वी झाँसी-लखनऊ) JCO 17.08.2024
- गाड़ी संख्या 11109 (वी झाँसी-लखनऊ जंक्शन) JCO 17.08.2024
- गाड़ी संख्या 01802/01801 (कानपुर-मानिकपुर) JCO 17.08.2024
- गाड़ी संख्या 01814/01813 (कानपुर-वी झाँसी) JCO 17.08.2024
- गाड़ी संख्या 01887/01888 (ग्वालियर-इटावा) JCO 17.08.2024
- गाड़ी संख्या 01889/01890 (ग्वालियर-भिण्ड) JCO 17.08.2024
इन ट्रेनों का किया गया मार्ग परिवर्तन
- गाड़ी संख्या 11110 (लखनऊ जंक्शन-वी झाँसी) JCO 16.08.2024 परिवर्तित मार्ग गोविंदपुरी-इटावा-भिण्ड-ग्वालियर-वी झाँसी.
गाड़ी संख्या 22537 (गोरखपुर-लो.तिलक टर्मिनल) JCO 16.08.2024 गोविंदपुरी-इटावा-भिण्ड-ग्वालियर-वी झाँसी.
गाड़ी संख्या 20104 (गोरखपुर-लो.तिलक टर्मिनल) JCO 16.08.2024 कानपुर-इटावा-भिण्ड-ग्वालियर-वी झाँसी.