National Film Award 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का एलान : एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर और अभिनेता मनोज बाजपेयी की गुलमोहर ने सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का जीता अवॉर्ड, ऋषभ शेट्टी बेस्ट एक्टर - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
February 19, 2025
Daily Lok Manch
Recent मनोरंजन

National Film Award 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का एलान : एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर और अभिनेता मनोज बाजपेयी की गुलमोहर ने सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का जीता अवॉर्ड, ऋषभ शेट्टी बेस्ट एक्टर

70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का एलान हो गया है। दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर और अभिनेता मनोज बाजपेयी की ‘गुलमोहर’ ने सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का पुरस्कार जीता है। वहीं, ‘कंतारा’ के लिए ऋषभ शेट्टी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से नवाजा गया है।तमिल फिल्म तिरुचित्राम्बलम के लिए नित्या मेनन और गुजराती फिल्म कच्छ एक्सप्रेस के लिए मानसी पारेख बेस्ट एक्ट्रेस बनी हैं।

सूरज बड़जात्या बने बेस्ट डायरेक्टर

फिल्म ऊंचाई के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड सूरज बड़जात्या को मिला है। इसी फिल्म के लिए नीना गुप्ता ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी जीता है। बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगिंग कैटेगरी में ब्रहमास्त्र के लिए अरिजीत सिंह ने अवॉर्ड जीता है।

पिछले साल बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड फिल्म पुष्पा के लिए अल्लु अर्जुन को मिला था। यह सम्मान पाने वाले अल्लू पहले तेलुगु एक्टर थे। गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए आलिया भट्ट और मिमी के लिए कृति सेनन को संयुक्त रूप से बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था।

1954 में हुई थी नेशनल फिल्म अवॉर्ड देने की शुरुआत

नेशनल फिल्म अवॉर्ड देश का सबसे प्रतिष्ठित फिल्म पुरस्कार है। इसकी शुरुआत 1954 में हुई थी। बेस्ट फिल्म की कैटेगरी में सबसे पहला नेशनल अवॉर्ड मराठी फिल्म ‘श्यामची आई’ को मिला था। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा यह समारोह आयोजित किया जाता है। इसके बाद राष्ट्रपति इन पुरस्कारों का वितरण करते हैं।

Related posts

Uttarakhand Investers Summit उत्तराखंड बनेगा समृद्ध और खुलेगी विकास की नई राह, पीएम मोदी ने निवेशकों को दी गारंटी

admin

Uttrakhand IAS, PCS transfer उत्तराखंड की धामी सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, दो प्रमुख सचिव और आठ सचिवों को हटाया गया, कई जिलों के डीएम भी बदले गए, इन्हें मिली नई जिम्मेदारी 

admin

Uttarakhand Badrinath Dham Door open : भगवान बदरीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए पूरे विधि विधान के साथ खोले गए, जयकारों से गूंजा मंदिर परिसर

admin

Leave a Comment