केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से ऋषिकेश की मेयर अनीता ममगाईं ने की मुलाकात - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 15, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से ऋषिकेश की मेयर अनीता ममगाईं ने की मुलाकात

अपने चार दिवसीय उत्तराखंड दौरे के दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कई भाजपा नेताओं से मुलाकात की। टिहरी गढ़वाल में सोमवार को नितिन गडकरी ने सीएम धामी से मुलाकात की। ‌ उसके बाद हरिद्वार से भाजपा के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से भी मिले। वहीं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ऋषिकेश की मेयर अनीता ममगाईं से मुलाकात की । महापौर ने केंद्रीय मंत्री का अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि दिल्ली से ऋषिकेश तक वह सड़क मार्ग से आए हैं, इसका यही कारण है कि वह राजमार्ग की स्थिति को भी धरातल पर देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि श्यामपुर फाटक में फ्लाईओवर सहित अन्य समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाएगा।ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित होटल आनंद काशी में ठहरे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को महापौर ने अवगत कराया कि देवभूमि आने वाले हजारों पर्यटकों एवं श्रद्वालुओं को श्यामपुर रेलवे फाटक पर लगने वाले जाम से रोजाना जूझना पड़ता है। विशेष रूप से सप्ताहांत, चार धाम यात्रा और कावड़ यात्रा के वक्त 15 ग्राम पंचायतों और नगर निगम क्षेत्र के नागरिक इस समस्या से सबसे ज्यादा प्रभावित रहते हैं।महापौर ने जानकारी देते हुए बताया कि केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि दिल्ली से ऋषिकेश तक की सड़कों की स्थिति का सही जायजा लेने के लिए ही सड़क मार्ग से यहां आये हैं। वर्ष 2024 शुरू होते ही देहरादून से दिल्ली का सफर दो घंटे में पूरा होगा। लोग हवाई मार्ग से सफर करना भूल जायेंगे। ऋषिकेश की ख्याति के अनुरूप ही यहां भी सड़कों का जाल बिछाया जायेगा।

Related posts

संसद हमले में शहीद हुए जवानों को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने दी श्रद्धांजलि

admin

Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami 49th Birthday : सीएम धामी ने अपना जन्मदिवस दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया, पीएम मोदी समेत तमाम भाजपा नेताओं ने दी बधाई

admin

Uttrakhand: सीएम धामी आज सुबह अचानक पैदल चलते हुए सड़क किनारे चाय की दुकान पर पहुंचे, बहुत देर तक दुकानदार मुख्यमंत्री को पहचान नहीं पाया, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment