चीन से हालात बिगड़ने के बाद केंद्र से लेकर राज्य सरकारें लगातार कोरोना को लेकर बैठकें कर रही हैं। दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज कोरोना को लेकर उच्च स्तरीय बैठक कर रहे हैं। वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली से दो दिवसीय दौरे के बाद राजधानी देहरादून में पहुंचते ही उन्होंने बैठक बुलाई। सीएम धामी ने कोविड-19 की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव डॉ. राजेश कुमार, मुख्य सचिव एसएस संधु, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, डीजीपी अशोक कुमार मौजूद रहे। वहीं एक दिन पहले बुधवार 21 दिसंबर को धार्मिक नगरी हरिद्वार में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि भारत सरकार भी चीन में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर नजर बनाए हुए है, जिसको देखकर वह जल्दी अपनी गाइडलाइन देगी। उसके बाद उत्तराखंड सरकार भी कोरोना की नई गाइडलाइन जारी करेगा।