जन्मदिवस पर याद आए हरिवंश राय बच्चन, उनकी 'मधुशाला' आज भी समाज के लिए है प्रेरणा - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
February 5, 2025
Daily Lok Manch
मनोरंजन राष्ट्रीय

जन्मदिवस पर याद आए हरिवंश राय बच्चन, उनकी ‘मधुशाला’ आज भी समाज के लिए है प्रेरणा

देश में कई साहित्यकार ऐसे हुए हैं जिन्होंने साहित्य जगत के साथ समाज में कई रंग बिखेरे हैं। समय बीत जाने के बाद भी उनकी लिखी गई कविताओं को लोग भूल नहीं पाए हैं। आज 27 नवंबर है। यह तारीख एक ऐसे कवि और साहित्यकार की याद दिलाती जिनकी लिखी गई कविता आज भी लोगों में लोकप्रिय है। यही नहीं इनके पुत्र बॉलीवुड के सुपरस्टार और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन हैं। हम बात कर रहे हैं डॉ हरिवंश राय बच्चन की, जिनका आज जन्मदिन है। बात को आगे बढ़ाने से पहले उन्हीं का लिखा हुआ कुछ सुना जाए। ‘हाथों में आने से पहले नाज दिखाएगा प्याला, अधरों पर आने से पहले अदा दिखाएगी हाला, बहुतेरे इनकार करेगा साकी आने से पहले, पथिक न घबरा जाना, पहले मान करेगी मधुशाला’, ‘धर्मग्रंथ सब जला चुकी है, जिसके अंतर की ज्वाला, मंदिर, मस्जिद गिरजे, सब को तोड़ चुका जो मतवाला, पंडित, मोमिन, पादरियों के फंदों को जो काट चुका कर सकती है आज उसी का स्वागत मेरी मधुशाला’। अपने बाबूजी हरिवंश राय बच्चन की कविता को बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन कई प्रोग्रामों में सुनाते रहते हैं। हरिवंश राय बच्चन का जन्म 27 नवंबर 1907 को उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के गांव बाबूपट्टी में कायस्थ परिवार में हुआ था। उनका वास्तविक नाम हरिवंश राय श्रीवास्तव था। लेकिन बचपन में गांव घर के लोग दुलार से उन्हें ‘बच्चन’ कहकर बुलाया करते थे। दरअसल गांव की भाषा में ‘बच्चे’ को बच्चन कहकर बुलाया जाता था। लेकिन बाद में वो इसी टाइटल से दुनिया भर में मशहूर हुए। जब हरिवंश राय बच्चन बीए प्रथम वर्ष में थे उसी दौरान उनकी शादी श्यामा से हो गई। कुछ वर्षों बाद ही श्यामा की मौत के बाद हरिवंश राय बहुत दुखी रहने लगे। अकेलेपन से दूर होने के लिए वह बरेली में रह रहे अपने दोस्त प्रकाश के पास गए। यहां उनकी मुलाकात हुई तेजी सूरी से और यहीं से शुरू हुई हरिवंश राय बच्चन की लव स्टोरी। 24 जनवरी 1942 में हरिवंश राय बच्चन और तेजी बच्चन के साथ शादी के बंधन में बंध गए। उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से अंंग्रेजी में एमए किया । कई सालों तक इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग में प्राध्यापक रहे बच्चन ने कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से अंग्रेजी के कवि डब्लू बी यीट्स की कविताओं पर शोध कर पीएचडी पूरी की थी । उन्होंने कुछ समय आकाशवाणी और विदेश मंत्रालय में भी काम किया ।




1935 में लिखी मधुशाला से हरिवंश राय बच्चन की बनी पहचान—


हिंदी साहित्य जगत में हरिवंश राय बच्चन का महत्वपूर्ण योगदान रहा है । 1935 में लिखी ‘मधुशाला’ के लिए बच्चन को आज भी याद किया जाता है । ‘मधुशाला’ हरिवंश की उन रचनाओं में से है जिसने उनको साहित्य जगत में एक अलग पहचान दिलाई । ‘मधुशाला’, ‘मधुबाला’ और ‘मधुकलश’- एक के बाद एक तीन संग्रह शीघ्र आए । बच्चन की कविता को किसी एक युग में नहीं बांधा जा सकता । हरिवंश राय बच्चन की कविता में छायावाद, रहस्यवाद, प्रयोगवाद और प्रगतिवाद का एक साथ समावेश दिखता है । मधुशाला के कई रंग हैं और उन्ही रंगों में एक रंग सांप्रदायिक सद्भाव का है । बता दें कि हरिवंश राय बच्चन ने चार आत्मकथा लिखीं थी । उनकी पहली आत्मकथा थी ‘क्या भूूलूं , कया याद करूं’ । कहने को तो ये एक आत्मकथा थी लेकिन इसमें उस समय के भारत में रहने वाले लोगों के बारे में बहुत कुछ है । उस समय लोगों के बीच में रिश्ते कैसे होते थे, ये सारी चीजें उनकी इस आत्मकथा में समझने को मिलती हैं । बच्चन की दूसरी आत्मकथा ‘नीड़ का निर्माण फिर’, तीसरी आत्मकथा ‘बसेरे से दूर’ और चौथी ‘दशद्वार से सोपान’ है । उन्होंने साहित्य में ‘हलावाद’ युग की शुरुआत की थी ।


डॉ बच्चन को साहित्य अकादमी और पद्म भूषण से किया गया था सम्मानित—


उन्होंने शराब और मयखाने के माध्यम से सौंदर्य और प्रेम के साथ-साथ दुख, पीड़ा मृत्यु जैसे जीवन के तमाम पहलुओं को सामने रखा। उनकी काव्यभाषा बेहद सरल रही जिसके कारण यह आम लोगों की कविता बन गई । उनकी कृति दो चट्टानें को 1968 में हिन्दी कविता का साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था । इसी वर्ष उन्हें सोवियत लैंड नेहरू पुरस्कार और एफ्रो एशियाई सम्मेलन के कमल पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया । बच्चन को भारत सरकार द्वारा 1976 में साहित्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था । बता दें कि कवयित्री महादेवी वर्मा, आचार्य रामचंद्र शुक्ला, सुमित्रानंदन पंत और महावीर प्रसाद द्विवेदी से उनकी मित्रता थी । बच्चन को राज्यसभा का सदस्य भी मनोनीत किया गया । हरिवंश राय बच्चन का 18 जनवरी 2003 को निधन हो गया । लेकिन आज भी उनकी लिखी गई मधुशाला लोकप्रिय बनी हुई है।

Related posts

गर्मी का कहर: उत्तर प्रदेश के यह दो शहर पूरे देश में सबसे गर्म रहे, उत्तराखंड में भी बुरा हाल

admin

हिमाचल विधानसभा चुनाव : पूर्व मुख्यमंत्री धूमल को दरकिनार करने पर बेटे और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के बयान पर जयराम ठाकुर के खेमे में खलबली

admin

VIDEO : केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवराज सिंह सरकार के मंत्री को अपने “हाथों से चप्पल पहनाई”, जानिए पूरा मामला, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment