(Relief consumers on 1 September) : महीने की 1 तारीख को सुबह कमर्शियल गैस सिलेंडर को लेकर राहत भरी खबर आई। अब एक बार फिर कमर्शियल गैस सिलेंडरों के दामों में बड़ी कटौती की गई है। अभी यह 100 रुपए सस्ता मिलेगा। पिछली पांच बार से इसमें लगातार गिरावट आ रही है। मई से लेकर अब तक यह करीब 469 रुपये सस्ता हो गया है। दिल्ली में अब ये सिलेंडर 91.50 रुपए, कोलकाता में 100 रुपए, मुंबई में 92.50 रुपए और चेन्नई में 96 रुपए सस्ता मिलेगा। इसके अलावा यह तीन बदलाव भी हुए हैं जो आप को प्रभावित करेंगे। यमुना एक्सप्रेस वे पर सफर करना महंगा हो गया है। यानी आपको अब ज्यादा टोल टैक्स देना होगा। कार, जीप, वैन और हल्के मोटर वाहनों के लिए टोल की दर को 2.50 रुपए प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर 2.65 रुपए प्रति किमी कर दिया है। वहीं अगर आपका अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक में हैं तो केवाईसी न होने पर आपको अकाउंट चलाने में दिक्कत आ सकती है। अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं तो आपको 31 अगस्त से पहले ई केवाईसी E-KYC करा लेना जरूरी था। ऐसा न करने पर अगली किस्त फंस सकती हैं। नए नियम के अनुसार अब केवाईसी कराना जरूरी हो गया है।
previous post