बुधवार को उत्तराखंड में भारी बारिश की मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। प्रशासन ने राजधानी देहरादून और नैनीताल समेत कई जनपदों में छुट्टी कर दी गई है। प्रदेश में कई दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने 20 जुलाई को प्रदेश के 9 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं 21, 22 और 23 जुलाई को मौसम विभाग की तरफ से उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ में भारी बारिश को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड में बुधवार से 5 दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
next post