उत्तर भारत में मानसून ने जोरदार दस्तक दी है और कई राज्यों में झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है।उत्तराखंड और झारखंड में रेड अलर्ट जारी किया है, यहां ज्यादा बारिश की चेतावनी है। मध्य प्रदेश-राजस्थान समेत 12 राज्यों में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। 17 राज्यों में बारिश का यलो अलर्ट है। दिल्ली-एनसीआर सहित हरियाणा, पंजाब और यूपी में आंधी-बिजली और तेज बारिश के आसार हैं। हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और भूस्खलन का अलर्ट जारी हुआ है। देश के अन्य हिस्सों में भी बाढ़ और जलभराव की आशंका के चलते सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। आज भी हिमाचल में बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है। मौसम विभाग ने चार जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। आज किन्नौर और लाहौल-स्पीति को छोड़कर पूरे प्रदेश में बारिश का अलर्ट है। 30 जून से 3 जुलाई के बीच मानसून के सक्रिय रहने से दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार में तेज हवाओं के साथ आंधी, बिजली गिरने और मध्यम से भारी बारिश की संभावना है।
पर्वतीय राज्यों की बात करें तो, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान बिजली गिरने, भूस्खलन और नदियों के जलस्तर में वृद्धि के संकेत हैं। महाराष्ट्र, झारखंड, छत्तीसगढ़ और गुजरात में भी भारी मानसूनी बारिश के कारण जलभराव और जनजीवन प्रभावित हो सकता है। पूर्वोत्तर राज्यों ओडिशा, असम, सिक्किम, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल के विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश और संभावित बाढ़ को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। दक्षिण भारत के तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु में भी तेज बारिश से समस्याएं खड़ी हो सकती हैं। मौसम विभाग ने इन राज्यों में बाढ़ का खतरा जताया है और एहतियात बरतने की सलाह दी है।हिमाचल प्रदेश में मानसून की दस्तक के बाद से ही भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है। राज्य में बादल फटने और भूस्खलन की घटनाओं में कई लोगों की जान जा चुकी है। मौसम विभाग ने अत्यधिक वर्षा के कारण 38 सड़कों को यातायात के लिए बंद कर दिया है। रविवार और सोमवार को 12 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
बारिश के अलर्ट के चलते सोमवार को हिमाचल प्रदेश के 4 जिलों में स्कूल बंद हैं। आईएमडी के अनुसार आज कांगड़ा, मंडी, सोलन और सिरमौर जिलों भारी से बहुत भारी बारिश होने का रेड अलर्ट है। वहीं ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और शिमला में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। इस दौरान तूफान चलने के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है। इसके अलावा चंबा और कुल्लू में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने रविवार शाम को जारी संशोधित चेतावनी में कहा, ‘‘सोमवार शाम तक कांगड़ा, मंडी, सोलन और सिरमौर जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और शिमला जिलों में अलग-अलग स्थानों पर तथा कुल्लू और चंबा जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। बारिश के बाद पटरियों पर पत्थर और पेड़ गिरने से शिमला-कालका रेल लाइन पर सेवाएं निलंबित कर दी गईं। शिमला और चंडीगढ़ को जोड़ने वाले शिमला-कालका राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-5) पर कोटी के निकट भूस्खलन से सड़क के कुछ हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए, जिसके परिणामस्वरूप यातायात प्रभावित हुआ।शिमला-कालका यूनेस्को विश्व धरोहर रेल मार्ग पर कोटी क्षेत्र के पास पटरियों पर चट्टानें और पेड़ गिर गए, जिससे ट्रेन सेवाएं अवरूद्ध हो गईं। अधिकारी मरम्मत कार्य में जुटे हुए हैं। सुबह आने वाली पहली ट्रेन कोटी स्टेशन पर फंस गई, जबकि अन्य ट्रेन गुम्मान और कालका स्टेशनों पर रोकी गईं।
30 जून से 5 जुलाई के बीच उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है:
– पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़: 30 जून से 3 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना।
– राजस्थान: 2 जुलाई से 5 जुलाई तक बारिश हो सकती है; पूर्वी राजस्थान में 4 और 5 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी।
– उत्तराखंड: 30 जून से 3 जुलाई तक बहुत भारी बारिश के आसार।
– हिमाचल प्रदेश: 30 जून को भारी बारिश की चेतावनी।
– उत्तर प्रदेश: पश्चिमी भाग में 30 जून से 2 जुलाई और पूर्वी भाग में 30 जून व 1 जुलाई को भारी बारिश संभावित।
उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश हो रही है। उत्तरकाशी सहित अनेक जिलों में बादल फटने की घटनाओं ने व्यापक तबाही मचाई है। भारी जलप्रवाह के कारण कई सड़कें बह गईं और कुछ लोग भी इसकी चपेट में आ गए हैं। मौसम विभाग ने राज्य के अनेक इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
उत्तर प्रदेश में भी बारिश की गतिविधियां तेज हो गई हैं। आज बलरामपुर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, रामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, मेरठ, हाथरस, मुरादाबाद, नोएडा, गाजियाबाद, कानपुर नगर, कानपुर देहात, फतेहपुर, इटावा, कन्नौज, भदोही, जौनपुर, वाराणसी, झांसी, अलीगढ़ और आगरा के कुछ हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
दिल्ली-एनसीआर में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है। इस बार मानसून अपने निर्धारित समय से नौ दिन पहले ही राजधानी में दस्तक दे चुका है, जिससे मौसम बेहद सुहावना हो गया है। क्षेत्र में लगातार काले बादल छाए हुए हैं और रुक-रुककर बारिश हो रही है। पूर्वी हवाओं के कारण हल्की उमस जरूर महसूस की जा रही थी, लेकिन अब गर्मी से राहत की उम्मीद बढ़ गई है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है और बताया है कि रविवार के बाद से गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।
राजस्थान में भी मानसून सक्रिय हो चुका है, हालांकि अभी व्यापक और भारी वर्षा की संभावना नहीं जताई गई है। 2 जुलाई से श्रीगंगानगर, जोधपुर, बाड़मेर, झालावाड़, हनुमानगढ़, चुरु, जयपुर और सिरोही जैसे जिलों में तेज बारिश की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों में पूर्वी राजस्थान में मौसमी गतिविधियां तेज होंगी, जिससे तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।