गुरुवार को उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में 2500 पदों के लिए भर्ती निकली थी। आज इसी कड़ी में यूपी पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने भर्तियों का विज्ञापन जारी किया है। जो युवा इलेक्ट्रिसिटी विभाग में अपना करियर बनाना चाहते हैं उनके लिए सुनहरा अवसर है। बता दें कि यूपीपीसीएल ने असिस्टेंट इंजीनियर ट्रेनी के पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके अंतर्गत 113 भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। कैंडिडेट्स की उम्र 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। एससी व एसटी वर्ग के कैंडिडेट्स को 5 वर्ष की छूट दी गई है। इन पदों के लिए 11 जनवरी 2022 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट uppcl.org के जरिए 31 जनवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।