RBI Big Relief 2000 Currency परेशान न हों, अफवाहों से बचें : 2 हजार रुपए के नोटों को वापस लेने के फैसले के बाद आरबीआई ने दी राहत, "सोशल मीडिया पर खूब दौड़ रहा 2000", देखें वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
February 4, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

RBI Big Relief 2000 Currency परेशान न हों, अफवाहों से बचें : 2 हजार रुपए के नोटों को वापस लेने के फैसले के बाद आरबीआई ने दी राहत, “सोशल मीडिया पर खूब दौड़ रहा 2000”, देखें वीडियो

RBI Big Relief 2000 Currency परेशान न हों, अफवाहों से बचें : 2 हजार रुपए के नोटों को वापस लेने के फैसले के बाद आरबीआई ने दी राहत, "सोशल मीडिया पर खूब दौड़ रहा 2000", देखें वीडियो

देशभर में भगवान शनि की जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। सुबह से ही शनि भक्त मंदिरों में जाकर शनिदेव की पूजा अर्चना कर रहे हैं। सुबह से लेकर शाम तक देश अपनी रफ्तार से आगे बढ़ रहा था। अचानक शाम के 6 बजते ही भारतीय रिजर्व बैंक एक बड़े फैसले से देशभर में चर्चाओं का बाजार गर्म हो जाता है। ‌ आरबीआई ने यह बड़ा फैसला उस समय किया जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह जी 7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जापान के शहर हिरोशिमा गए हुए हैं। जैसे ही आरबीआई ने ₹2000 के नोटों पर सरकुलेशन से बाहर करने का फैसला देशवासियों को मालूम पड़ा तो सभी को साढ़े 6 साल पहले 2016 की नोटबंदी भी याद आ गई। इसके साथ अफवाहों का दौर भी तेजी से शुरू हो गया। इसके साथ सोशल मीडिया पर भी लोगों ने अपनी तरह के मीम्स बनाकर शेयर किए। आरबीआई के अचानक किए गए इस बड़े फैसले के बाद सोशल मीडिया पर या खबर खूब तेजी के साथ ट्रेंड होने लगी। हालांकि ₹2000 के नोटों पर आरबीआई के इस फैसले को लेकर काफी समय से तैयारियां शुरू हो गई थी। बता दें कि नोटबंदी के दौरान 2,000 रुपये गुलाबी रंग के नोट जारी किए गए थे। अब ये नोट चलन में न के बराबर हैं। बैंक के काउंटर हों या फिर ATM, 2000 रुपये के नोट बहुत कम नजर आते हैं। साल 2019 के बाद से 2000 रुपये के नोटो की छपाई नहीं हुई है। क्या अब सरकार फिर से इन नोटों की छपाई कर रही है। शुक्रवार शाम को आरबीआई ने कहा है कि अब 2,000 रुपये के बैंक नोट (2,000 Rupee Note) सर्कुलेशन से बाहर हो गए हैं। लेकिन अगर आपके पास हैं, तो बैंक में जाकर बदलवाना होगा। आप बैंक में जाकर इन नोटों को बदलवा सकते हैं। आरबीआई ने शुक्रवार को एक रिलीज में बताया कि दो हजार रुपये का नोट को सर्कुलेशन से वापस ले लिया गया है। लेकिन यह लीगल टेंडर बना रहेगा। जिसको लेकर कानपुर आरबीआई की माने तो आम लोगों पर इसका कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा और बेहद आसानी के साथ किसी भी बैंक में जाकर 2000 का नोट बदल सकते हैं।

परेशान न हों, कोई समस्या नहीं होगी–

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एक टाइम फ्रेम सेट कर दिया है कि आप अपने नोट को 30 सितंबर तक जमा कर सकते हैं। इससे आपके रुपये की वैल्यू खत्म नहीं होगी और आपका कोई नुकसान नहीं होगा। इसलिए इस सर्कुलर के सामने आने के बाद किसी भी तरह से परेशान होने की जरूरत नहीं है। 

भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा- यह नोटबंदी नहीं है–

आरबीआई ने साफ किया है, आप अभी भी 2000 रुपये के नोट को लेकर आप नोटबंदी न समझें। साफ-साफ शब्दों में ऐसे समझें कि आप अभी इस 2000 रुपये के नोट को बाजार में चला सकते हैं। इससे सामान खरीद सकते हैं. किसी के साथ 2000 रुपये का लेन-देन कर सकते हैं। ये पूरी तरह से वैलिड हैं और अगर इसे लेने से कोई भी मना नहीं कर सकता है, लेकिन सिर्फ 30 सितंबर 2023 तक ही। यानि कि इस तारीख से पहले आपको ये नोट अपने बैंक (जिसमें आपका अकाउंट हो, वहां वापस कर सकते हैं) या फिर किसी भी बैंक में बदल सकते हैं। सबसे बड़ी बात, आप अभी से बैंक न पहुंच जाएं। वहां कतार न लगाएं, किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें। अफर-तफरी जैसी किसी भी स्थिति को बढ़ावा न दें। RBI ने ये साफ किया है कि रुपये की वैल्यू खत्म नहीं की गई है। आपकी जेब में रखा 2000 का नोट अभी भी 2000 की कीमत वाला नोट ही है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर का हस्ताक्षरित वाक्य ‘ मैं धारक को 2000 रुपये देने का वचन देता हूं.’ अभी भी मान्य रहेगा।

एक बार में जमा कर सकेंगे बीस हजार रुपये–

अगर आपको ये 2000 रुपये के नोट जमा कराने हैं तो आरबीआई ने इसके लिए भी प्लान बनाया है। आप बीस हजार रुपये तक के 2000 रुपये के नोटों को एक बार में किसी भी बैंक में बदलवा सकते हैं और अपनी सुविधानुसार उनके मूल्य के बराबर रकम ले सकते हैं। रिजर्व बैंक अनुसार, 23 मई 2023 से किसी भी बैंक में एक समय में 2000 रुपये के नोटों को अन्य मूल्यवर्ग के नोटों से बदले जा सकते हैं। नोट बदलने की सीमा 20,000 रुपये है। रिजर्व बैंक ने साल 2016 में हुई नोटबंदी के बाद रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोट को जारी किया था। पिछले कुछ महीने से मार्केट में 2000 रुपये के नोट कम नजर आ रहे थे। लोगों का कहना था कि एटीएम से भी 2000 रुपये नोट नहीं निकल रहे हैं। इस संबंध में सरकार ने संसद में भी जानकारी दी थी।

कब से बदल सकेंगे दो हजार के नोट, 30 सितंबर के बाद क्या होगा… 10 बड़े सवालों के जवाब

सवाल नंबर 1: अगर आपके पास दो हजार का नोट है तो क्या बेकार हो गया?
जवाब: नहीं, आपको RBI ने सुविधा दी है और कहा है कि 23 मई से 30 सितंबर तक आप बैंक जाकर 2000 रुपये का नोट जमा करिए और उसके बदले नोट बदलवा लीजि
एगा।

सवाल नंबर 2: क्या सामान लेने जाने पर दो हजार रुपये का नोट नहीं चलेगा? 
जवाब: आरबीआई ने कहा है कि अभी 2000 का नोट चलन में रहेगा. लोग अपने लेन-देन के लिए ₹2000 के नोटों का उपयोग जारी रख सकते हैं और उन्हें भुगतान के रूप में भी ले सकते हैं. लेकिन ये पूरी आशंका है कि लोग अब बाजार में आपसे ये नोट लेने से कतराएंगे. इसलिए कोशिश करिए कि बैंक जाकर ही नोट बदलिए. 

सवाल नंबर 3: क्या दो हजार रुपये के कितने भी नोट एक साथ लेकर जाकर बैंक से बदल सकते हैं? 
जवाब: नहीं, आरबीआई ने कहा है कि एक बार में सिर्फ 20 हजार रुपये तक के ही दो हजार के नोट बैंक से बदले जाएंगे. यानी 2 हजार के दस नोट एक बार में बदले जा सकते हैं. 

सवाल नंबर 4: क्या जिस बैंक में खाता है, उसकी ब्रांच में ही जाकर नोट बदलवाना होगा? 
जवाब: नहीं, आप किसी भी बैंक की ब्रांच में जाकर अपने 2000 के नोट को बदलवा सकते हैं. एक गैर-खाताधारक भी किसी भी बैंक ब्रांच में एक बार में ₹20,000/- की सीमा तक ₹2000 के नोटों को बदल सकता है. अगर कोई बैंक नोट बदलने से इनकार करता है तो आप संबंधित ब्रांच की शिकायत पहले बैंक मैनेजर से कर सकते हैं. यदि बैंक शिकायत दर्ज करने के 30 दिनों की अवधि के भीतर जवाब नहीं देता है या यदि शिकायतकर्ता बैंक द्वारा दिए गए जवाब/संकल्प से संतुष्ट नहीं है, तो वह रिज़र्व बैंक की एकीकृत लोकपाल योजना (आरबी) के तहत आरबीआई के शिकायत प्रबंधन प्रणाली पोर्टल cms.rbi.org.in पर  शिकायत दर्ज कर सकता है.

सवाल नंबर 5: क्या दो हजार का नोट बैंक से बदलवाने का कोई चार्ज लगेगा? 
जवाब: नहीं ये सब मुफ्त में होगा, बैंक आपसे कोई चार्ज नहीं लेगा.

सवाल नंबर 6: 10 नोट एक दिन में बदले जा सकते हैं या एक हफ्ते में? 
जवाब: इसे अब तक आरबीआई ने साफ नहीं किया है. इस पर स्पष्ट जवाब आना बाकी है. 

सवाल नंबर 7: नोट बदलने की समय सीमा 30 सितंबर है. इसके बाद क्या होगा है?
जवाब: समय सीमा पूरी होने के बाद इन्हें आरबीआई के माध्यम से बदला जा सकता है. 30 सितंबर के बाद 2000 रुपये के नोट को बैंकों में एक्सचेंज/डिपॉजिट नहीं किया जा सकेगा

सवाल नंबर 8: 30 सितंबर के बाद 2000 रुपये  कानूनी मुद्रा के रूप में वैध नहीं रहेंगे? 
जवाब: 30 सितंबर के बाद भी 2000 रुपये का नोट वैध होगा. हालांकि समय सीमा के बाद 2000 रुपये के नोट से कोई लेनदेन की अनुमति नहीं होगी.

सवाल नंबर 9: एक बार में 10 नोट बदलवा सकते हैं, लेकिन क्या जमा कराने की भी कोई सीमा है? 
जवाब: नहीं, अगर 2000 के नोट ले जाकर अपने खाते में जमा करते हैं तो इसकी कोई सीमा नहीं है. आरबीआई के नियमानुसार पहले ही तरह ही नोट जमा कराए जा सकेंगे.

सवाल नंबर 10: क्या ग्रामीण क्षेत्रों में, जहां बैंकिंग सुविधा कम होती है, वहां बिजेनस कॉरेस्पॉन्डेंट के जरिए भी नोट बदल सकते हैं? 
जवाब: हां, लेकिन वहां पर एक अकाउंट होल्डर प्रतिदिन सिर्फ चार हजार रुपये यानी दो हजार के दो नोट ही बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेट के जरिए बदल सकता है. 

Related posts

17 अप्रैल, बुधवार का पंचांग और राशिफल

admin

मौसम का सुकून : सोचा भी नहीं होगा- “मई ठंड का एहसास कराएगी”, हर साल इस महीने में भीषण गर्मी और तपिश से हो जाता है बुरा हाल, लेकिन इस बार ठंडी हवाएं, बादलों में छाई काली घटाएं लोगों को बना रही “कूल”

admin

Meghalay assembly election Congress 55 candidate name release : कांग्रेस ने आगामी मेघालय चुनाव के लिए 55 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की

admin

Leave a Comment