12 जनवरी बुधवार का पंचांग और राशिफल - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 5, 2025
Daily Lok Manch
धर्म/अध्यात्म

12 जनवरी बुधवार का पंचांग और राशिफल

दिनांक- 12 जनवरी 2022



? आज का पंचांग ?



दिन – बुधवार

संवत्सर नाम – राक्षस

युगाब्दः- 5123

विक्रम संवत- 2078

शक संवत -1943

अयन – याम्यायन

गोल – याम्य

ऋतु – हेमन्त

काल (राहु)- पूर्व दिशा

मास – पौष

पक्ष – शुक्ल पक्ष

तिथि- दशमी

नक्षत्र – भरणी

योग – साध्य

करण- गर

दिशा शूल- उत्तर दिशा में

?सूर्योदय- 6:45

?आने वाला व्रत व विशेष:- एकादशी व्रत -गुरुवार ।

?अर्धप्रहरा:- (दिन के) दिन के 9:23 से 10:41 एवं 12:00 से 01:19 तक ।

?पाक्षिक सूर्य— उ.षा. नक्षत्र में

?? सांस्कृतिक कोश??

रावण के नाभि में अमृत था ।

? राहु काल :- दिन के 12:06 से 1:27 बजे तक ।





??आज का सुविचार??



अपनी गलतियों को स्वीकार करने से आगे कम गलती होने का संभावना बनता है ।





12 जनवरी बुधवार का राशिफल—



मेष- मानसिक रूप से अच्‍छा समय है। समाज में सराहे जाएंगे। आकर्षण के केंद्र बने रहेंगे। सकारात्‍मक ऊर्जा का संचार होगा। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। बहुत खराब समय नहीं कहा जाएगा, स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में भी। प्रेम भाग्‍य के साथ जुड़ रहा है। संतान का भाग्‍योदय दिख रहा है। सूर्यदेव को जल दें।

वृषभ-मन परेशान रहेगा, खर्च को लेकर। ओवर कैलकुलेशन की वजह से भी मन परेशान हो सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम की स्थिति बहुत बढ़िया है। संतान की स्थिति भी बहुत अच्‍छी होगी। कुल मिलाकर स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। बाकी स्थिति आपकी ठीक है। मां काली की अराधना करते रहें।

मिथुन-आय में आशातीत वृद्ध‍ि हो रही है। रुका हुआ धन वापस मिल रहा है। आय के कुछ नवीन स्रोत भी बन रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य भी ठीक है लेकिन संतान पर ध्‍यान देने की जरूरत है। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं से बचना चाहिए। व्‍यापार आपका ठीक चल रहा है। मां काली की अराधना करते रहें।

कर्क- सरकारी तंत्र से बहुत अच्‍छी स्थिति बन चुकी है। पिता का साथ है। पैतृक सम्‍पत्ति में इजाफा होगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और व्‍यापार का भी पूरा-पूरा साथ मिल रहा है। संतान का भी साथ है। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

सिंह- भाग्‍य साथ देगा। परिस्थितियां पहले प्रतिकूल थीं, अब अनुकूल हो गई हैं। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति अच्‍छी है। प्रेम और संतान का पूरा-पूरा साथ है। जीवनसाथी के साथ एक अच्‍छी स्थिति में आप आगे बढ़ रहे हैं। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या- जोखिम अभी बरकरार है। कोई बड़ी बात नहीं है क्‍योंकि आपका बचाव पक्ष बहुत मजबूत है लेकिन विपरीत पक्ष की वजह से थोड़ा सा डिस्‍टर्बेंस हो सकता है। प्रेम का साथ रहेगा। संतान की भी स्थिति अच्‍छी दिख रही है। शनिदेव की अराधना करते रहें।

तुला- स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। छोटी-मोटी बातें परेशान करेंगी। कोई बड़ी बात नहीं है। प्रेम का साथ होगा। संतान की स्थिति अच्‍छी होगी। व्‍यवसायिक तौर पर आप रुक-रुककर चलेंगे लेकिन जो करना है कर लेंगे। शनिदेव की अराधना करते रहें।

वृश्चिक- स्थिति थोड़ी डिस्‍टर्बिंग है। अपनों का साथ होगा। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। राह के रोड़े हट जाएंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य आपका अच्‍छा है। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। जीवनसाथी का पूरा-पूरा सानिध्‍य मिल रहा है। पीली वस्‍तु पास रखें।

धनु- विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय है। लिखने-पढ़ने में समय व्‍यतीत करें। सही निकल जाएगा। मन पर थोड़ा दबाव रहेगा। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं हो सकता है। संतान के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। स्‍वास्‍थ्‍य और व्‍यापार आपका सही चल रहा है। बजरंग बली की अराधना करें।

मकर- सब सही चल रहा है। बस घर का सुख थोड़ा बाधित रहेगा। घर का तापमान बढ़ा रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार सही चल रहा है। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ- पराक्रम रंग लाएगा। जो आपने सोचा है उसे लागू करें। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। थोड़ी दूरी जरूर बनी रहेगी। व्‍यापार और स्‍वास्‍थ्‍य ठीक चल रहा है। गणेश जी की अराधना करते रहें।

मीन- आय में आशातीत बढ़ोत्‍तरी हो रही है। लिक्विड फंड की बढ़ोत्‍तरी हो रही है। धन आ रहा है लेकिन निवेश न करें। प्रेम का साथ है। संतान पक्ष भी बिल्‍कुल धनोपार्जन की ओर जा रही है। स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब ठीक है। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

Related posts

Kedarnath temple Ban Plastic Use : विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में इस बार श्रद्धालुओं को धोने में मिलेगा प्रसाद, प्लास्टिक के उपयोग पर लगी रोक

admin

14 नवंबर, सोमवार का पंचांग और राशिफल

admin

VIDEO : अद्भुत : भक्ति में लीन हुए बंदर ने रेत पर भगवान राम लिखकर किया नमन, मूंगफली के छिलकों से ही लिख डाला पूरा नाम, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment