रविवार छोटी दीपावली पर राम नगरी अयोध्या इतिहास बनाने जा रही है। यहां पर 15 लाख से अधिक दीए जलाए जाएंगे। दीपोत्सव के आयोजन को लेकर कई दिनों से अयोध्या में लाखों लोग जुड़े हुए हैं। 23 अक्टूबर को प्रधानमंत्री खुद अयोध्या पहुंचेंगे और उनकी अगवानी सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे। दीपावली का यूपी में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। पीएम यहां रामलला के दर्शन और पूजा अर्चना करेंगे। वे सरयू घाट पर आरती में शामिल होंगे। पीएम मोदी राम की पैड़ी पर होने वाले दीपोत्सव में भी हिस्सा लेंगे।