रक्षाबंधन आज, शुभ मुहूर्त पर "भद्रा" का साया, राखी बांधने को लेकर कन्फ्यूजन बरकरार, जानिए देश के ज्योतिषियों और विद्वानों ने क्या कहा - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 4, 2025
Daily Lok Manch
धर्म/अध्यात्म राष्ट्रीय

रक्षाबंधन आज, शुभ मुहूर्त पर “भद्रा” का साया, राखी बांधने को लेकर कन्फ्यूजन बरकरार, जानिए देश के ज्योतिषियों और विद्वानों ने क्या कहा

भाई-बहन का पवित्र पर्व रक्षाबंधन आज है। लेकिन यह पहली बार ऐसा हमारे देश में हुआ है जब राखी बांधने के लिए जबरदस्त कंफ्यूजन है। इसकी बड़ी वजह भद्रा को लेकर है। जिसकी वजह से शुभ मुहूर्त भाई-बहन को परेशान किए हुए हैं। हालांकि आज की भागमभाग और हाईटेक जमाने में बहुत लोग शुभ मुहूर्त और भद्रा से अनजान हैं। वहीं दूसरी ओर देशवासी ज्योतिषियों के बताए अनुसार शुभ मुहूर्त और भद्रा का पालन कर रहे हैं। भद्रा मुहूर्त में राखी बांधना शुभ नहीं माना जाता है। शुभ मुहूर्त को लेकर घरों से लेकर बाजारों तक चर्चाएं आज भी जारी है। वहीं दूसरी ओर रक्षाबंधन को लेकर देशभर के ज्योतिषियों में भी अलग-अलग मत हैं। कई ज्योतिषियों ने कहा कि भद्रा पृथ्वी लोक पर नहीं है। इसलिए आज पूरे दिन राखी बांधने का शुभ मुहूर्त है। वहीं कई ज्योतिषियों का कहना है कि आज दिन में राखी बांधने का शुभ मुहूर्त नहीं है। आइए जानते हैं दोनों ज्योतिषियों के रक्षाबंधन को लेकर क्या कहना है।ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि इस साल भद्रा का साया पाताल लोक में है। इसलिए पृथ्वी पर होने वाले शुभ कार्यों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। दरअसल, रक्षाबंधन पर भद्रा के साये में भाई की कलाई पर राखी बांधना अशुभ समझा जाता है। वहीं ज्योतिषियों के मुताबिक भद्रा के चलते आज राखी बांधने के लिए एक ही शुभ मुहूर्त है। जो रात में 8.25 से 9.45 तक रहेगा। काशी विद्वत परिषद, बनारस, उज्जैन, हरिद्वार, पुरी और तिरुपति के विद्वानों का कहना है कि जब तक भद्रा काल पूरी तरह खत्म न हो जाए तब तक रक्षाबंधन न करें। इसलिए रात 8.25 पर भद्रा के खत्म होने के बाद राखी बांधनी चाहिए। वहीं, अगले दिन पूर्णिमा सुबह सिर्फ 2 घंटे तक ही रहेगी। इसलिए आज ही रक्षाबंधन मनाना चाहिए। वहीं इसके अलावा आज रक्षाबंधन को लेकर घरों में खुशियां छाईं हैं अच्छे-अच्छे पकवान बन रहे हैं, जिसमें पूड़ी, कचौड़ी, खीर हलवा कई प्रकार की सब्जी, बूंदी का रायता, दुकानों से मिठाई भी आ गई है। मिठाई में सबसे अधिक घेवर आया है। इसके अलावा कई लोग आज छुट्टी का भी आनंद ले रहे हैं। इस दौरान मौसम भी आज खूब मेहरबान हैं। वहीं कुछ लोग फिल्म भी देखने की तैयारी कर रहे हैं। आज ही बॉलीवुड की दो फिल्में आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा और अक्षय कुमार की रक्षाबंधन रिलीज हो रही है। बता दें कि रक्षाबंधन भाई-बहन का बहुत ही पवित्र पर्व माना जाता है, इस दिन बहनें भाई की कलाई में राखी बांधकर लंबी उम्र की कामना करती हैं।

यह भी पढ़ें–

Related posts

16 अगस्त, मंगलवार का पंचांग और राशिफल

admin

31 मार्च, रविवार का पंचांग और राशिफल

admin

India origin Nira Tandon president Jo Biden nominate domestic counselling policy Director : अमेरिका में भारतीय मूल की नीरा टंडन को डोमेस्टिक पॉलिसी काउंसिल की डायरेक्टर नियुक्त किया गया

admin

Leave a Comment