राजस्थान भाजपा विधायक दल की बैठक में रविवार, 2 अप्रैल को बीजेपी की ओर से राजेंद्र राठौड़ (Rajendra Rathor) को राज्य का नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है। वहीं पूर्व राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष सतीश पूनियां (Satish Poonia) को उप नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है। नई जिम्मेदारी मिलने के बाद सतीश पूनियां ने कहा- जो भूमिका पार्टी ने दी है, जिस रूप में दी है, जिस मंतव्य के साथ दी है। मैं उनकी पालना करूंगा। हमारे यहां तो एक शब्द है संगठन सर्वोपरि। संगठन के लिए इस भूमिका में रहूंगा और मैं पहले ही कह चुका हूं कि मुझे पार्टी झाड़ू पोंछे के लिए भी कह दे, तो उसके लिए भी मैं तैयार हूं। इसलिए मैं आभारी हूं कि मुझे उपनेता के नाते सम्मान दिया है।