पांचवें चरण में यूपी के प्रतापगढ़ में भी विधानसभा के चुनाव होने हैं। इस बार फिर जिले की कुंडा सीट चर्चा में है। इससे चर्चित विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया अपनी पार्टी ‘जनसत्ता दल’ से इस बार ताल ठोंक रहे हैं। साल 1993 से राजा भैया कुंडा से लगातार निर्दलीय विधायक हैं। रघुराज प्रताप सिंह का बसपा सुप्रीमो मायावती से 36 का आंकड़ा, जगजाहिर है लेकिन इस बार विधानसभा चुनाव में राजा भैया और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बीच लड़ाई खुलकर सामने आ गई है। इसी वजह से अखिलेश यादव ने कुंडा से समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी के गुलशन यादव को राजा भैया के खिलाफ चुनाव मैदान में उतार दिया है। गुरुवार को अखिलेश यादव कुंडा में सपा प्रत्याशी गुलशन यादव के समर्थन में चुनावी रैली करने पहुंचे थे। इस दौरान ‘अखिलेश ने इशारों-इशारों में ही राजा भैया पर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा था कि कुंडा में ऐसी कुंडी लगाओ जो दोबारा न खुल सके’। अखिलेश क बयान के बाद राजा भैया ने भी जवाब दिया है। ‘राजा भैया ने कहा कि धरती पर ऐसा कोई माई का लाल पैदा ही नहीं हुआ है जो कुंडा की कुंडी लगा सके’। रघुराज प्रताप सिंह ने कहा कि कुंडा देश विदेश में प्रसिद्ध है क्योंकि यहां की जनता हमें बहुत प्यार और दुलार करती है। राजा भैया ने कहा कि अखिलेश यादव को इतना कहना चाहता हूं कि वह कुंडा की कुंडी को बंद नहीं कर सकते हैं। रघुराज प्रताप सिंह ने कहा कि जो लोग सपना देख रहे हैं कि 10 मार्च को सरकार बन रही है, वह भूल जाएं, राजा भैया ने कहा कि न सरकार बन रही है और न बनने देंगे।