उत्तर प्रदेश में आज आयोजित लेखपाल की परीक्षा फिर सवालों के घेरे में आ गई। विपक्षी समाजवादी पार्टी लेखपाल परीक्षा का पेपर लीक होने का दावा कर रही है। वहीं पुलिस इस मामले में फिलहाल चुप्पी बनाए हुए हैं। लेकिन नकल माफियाओं ने लेखपाल की परीक्षा में सेंध लगा दी है। यूपी के 12 जिलों के 501 केंद्रों पर रविवार को लेखपाल भर्ती परीक्षा थी। इसमें भी सॉल्वर गैंग ने सेंध लगा दी। एसटीएफ ने उन्हें पकड़ लिया। कुल 21 सॉल्वर को पकड़ा गया है। उनके पास से मिली ब्लूटूथ डिवाइस में सिम कार्ड भी लगे हैं। परीक्षा खत्म होने के बाद सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी और पार्टी के नेताओं ने एक वीडियो शेयर करते हुए इस परीक्षा के पेपर लीक होने का दावा किया। हालांकि, यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने एसपी नेताओं के दावों को खारिज करते हुए कहा कि पेपर लीकेज के सबूत अभी तक नहीं मिले हैं। बता दें कि राजस्व लेखपाल भर्ती परीक्षा में सॉल्वर गैंग ने बड़े पैमाने पर गड़बड़ी फैलाने की कोशिश की, जिस पर यूपी एसटीएफ ने प्रयागराज से लेकर बरेली, कानपुर, लखनऊ गोंडा समेत कई शहरों में एक साथ छापेमारी की और कुल 21 लोगों को गिरफ्तार किया है। समाजवादी पार्टी लेखपाल परीक्षा में पेपर लीक का दावा योगी सरकार पर निशाना साध रही है। समाजवादी पार्टी के नेताओं की ओर से सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें लेखपाल परीक्षा का पेपर लीक होने का दावा किया जा रहा है। हालांकि अभी तक इस वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है।