ब्रिटेन में 70 साल तक शासन करने वाली महारानी एलिजाबेथ द्वितीय नहीं रहीं, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, उनके साथ ट्विटर पर अपनी पुरानी तस्वीर भी साझा की - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
November 22, 2024
Daily Lok Manch
Recent अंतरराष्ट्रीय

ब्रिटेन में 70 साल तक शासन करने वाली महारानी एलिजाबेथ द्वितीय नहीं रहीं, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, उनके साथ ट्विटर पर अपनी पुरानी तस्वीर भी साझा की

(Britain Queen Elizabeth II Dies) : ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ का 96 साल की आयु में निधन हो गया है। महारानी यह निधन के बाद पूरे ब्रिटेन में शोक की लहर दौड़ गई है। इसके साथ दुनिया भर के तमाम राष्ट्राध्यक्षों ने श्रद्धांजलि देनी शुरू कर दी है। वह पिछले कुछ वक्त से बीमार थीं। पीएम मोदी ने ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर दुख जताया है। पीएम मोदी ने लिखा कि, “महामहिम महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को हमारे समय की एक दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा। उन्होंने अपने राष्ट्र और लोगों को प्रेरक नेतृत्व प्रदान किया। उन्होंने सार्वजनिक जीवन में गरिमा और शालीनता का परिचय दिया। उनके निधन से आहत हूं। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और ब्रिटेन के लोगों के साथ हैं। पीएम मोदी ने आगे लिखा कि, “2015 और 2018 में यूके की अपनी यात्राओं के दौरान मेरी महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के साथ यादगार मुलाकातें हुईं। मैं उनकी गर्मजोशी और दयालुता को कभी नहीं भूलूंगा। एक बैठक के दौरान उन्होंने मुझे वह रूमाल दिखाया जो महात्मा गांधी ने उन्हें उनकी शादी में उपहार में दिया था। अभी एक दिन पहले ही उन्होंने लिज ट्रस को देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया था। एलिजाबेथ 1952 से ब्रिटेन समेत एक दर्जन से अधिक देशों की रानी रही हैं। इस साल की शुरुआत में उन्होंने अपने शासन की 70 वीं वर्षगांठ मनाई थी। क्वीन एलिजाबेथ का नाम ब्रिटेन पर सबसे लंबे समय तक शासन करने वाली महारानी के रूप में दर्ज है। इससे पहले आज महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के बिगड़ते स्वास्थ्य की खबरों के बीच ब्रिटिश शाही परिवार के लोग बाल्‍मोरल कैसल में पहुंचने लगे थे। ब्रिटेन की सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाली महारानी एलिजाबेथ द्वितीय बीते कुछ समय से बालमोरल कैसल में रह रही थीं। बता दें कि एलिजाबेथ द्वितीय का जन्म 21 अप्रैल, 1926 को 17 ब्रूटन सेंट, लंदन में हुआ था। नौसेना अधिकारी फिलिप माउंटबेटन से उनकी शादी हुई थी। उनके चार बच्चे हैं- प्रिंस चार्ल्स, प्रिंसेस ऐनी, प्रिंस एंड्रयू और प्रिंस एडवर्ड, महारानी के पति फिलिप का अप्रैल 2021 में 99 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। 1952 को पिता की मृत्यु के बाद एलिजाबेथ सिंहासन पर बैठी थीं। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय यूनाइटेड किंगडम समेत ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड, जमैका, एंटीगुआ और बारबुडा, बहामास, बेलीज, ग्रेनाडा, पापुआ न्यू गिनी, सोलोमन आइलैंड्स, सेंट किट्स एंड नेविस, सेंट लूसिया, सेंट विंसेंट व ग्रेनेडाइंस और तुवालु सहित 15 क्षेत्रों की रानी रही हैं।

Elizabeth’s eldest son Charles, 73, automatically becomes king of the United Kingdom and the head of state of 14 other realms including Australia, Canada and New Zealand.

His wife Camilla becomes Queen Consort

Related posts

Big breaking : चुनाव आयोग ने शिवसेना के चुनाव चिन्ह धनुष-तीर कमान को किया “फ्रीज”, उद्धव ठाकरे पर भारी पड़े एकनाथ शिंदे

admin

Video Mukhtar Ansari Dead : यूपी का माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत, जेल में तबीयत बिगड़ने के बाद मेडिकल कॉलेज लाया गया, यूपी में जारी किया हाईअलर्ट

admin

New zealand PM Jacinda Ardern’s shock resignation announcement : न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री और दुनिया की लोकप्रिय नेताओं में शुमार जैसिंडा अर्डर्न ने इस्तीफा देने का किया एलान राजनीति के शिखर पर होने के बाद भी छोड़ेंगीं पद

admin

Leave a Comment