(PV Sindhu win Badminton singapur open) : बैंडमिंटन खिलाडी पीवी सिंधुु ने सिंगापुर ओपन फाइनल जीतकर इतिहास रच दिया है। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता भारतीय खिलाड़ी सिंधु ने फाइनल में चीन की वांग जी यी को 21-9, 11-21, 21-15 से शिकस्त दी। इससे पहले दुनिया नंबर-7 बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने सेमीफाइनल में जापान की गैर वरीय साइना कावाकामी को गेमों में हराया था। सिंधु ने सेमीफाइनल 21-15, 21-7 के अंतर से आसानी से जीत लिया था ।