देवभूमि उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित बहुत ही खूबसूरत और शांत पुरोला कई दिनों से गरमाया हुआ है। यहां के लोग 15 दिनों से लगातार लव जिहाद को लेकर मुसलमानों के खिलाफ आंदोलन छेड़े हुए हैं। हिंदू संगठन पुरोला में लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे ही प्रदर्शन बड़कोट, चिन्यालीसौड़ और भटवारी में हो रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने मुस्लिम दुकानदारों की दुकानों पर पोस्टर लगाए हैं, इन पोस्टरों में दुकान खाली करने की धमकी दी गई है। कुछ मुस्लिम दुकानदारों के पलायन की भी खबर है। हालांकि, पुलिस ने दुकानदारों के उत्तरकाशी छोड़ने की खबरों का खंडन किया है। इतना ही नहीं पुलिस का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है।
बता दें कि 26 मई को एक नाबालिग लड़की को भगाने के आरोप में बिजनौर निवासी हिंदू युवक जितेंद्र सैनी पुत्र अंतर सैनी और मुस्लिम युवक उवेद खान पुत्र अहमद को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। दोनों के विरुद्ध पाक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा। उसके बाद मामले ने लव जिहाद का रूप लिया और पुरोला सहित जिले के छोटे बड़े कस्बों में विरोध प्रदर्शन हुआ। देवभूमि रक्षा संगठन ने चार जून की रात को पुरोला में मुस्लिम व्यापारियों की दुकानों के बाहर पोस्टर चिपकाए। इसमें 15 जून को महा पंचायत का आह्वान किया है तथा उससे पहले मुस्लिम व्यापारियों को दुकाने खाली करने की चेतावनी दी गई, जिसके बाद से मुस्लिम व्यापारी पुरोला छोड़ रहे हैं। वहीं घटना के बाद से मुस्लिम व्यापारियों की एक भी दुकान अभी तक नहीं खुली है।
बल्कि इन बीते दिनों में 14 मुस्लिम व्यापारियों ने दुकानें खाली की हैं। इनमें 12 व्यापारियों ने पुरोला पूरी तरह से छोड़ दिया है, जबकि दुकान छोड़ने वाले दो व्यापारी पुरोला में अपने मकान पर रह रहे हैं। अब 15 को महापंचायत की घोषणा की है। महापंचायत को विभिन्न व्यापारी संगठनों के साथ सामाजिक संगठनों ने समर्थन दिया है। यह मुद्दा राष्ट्रीय स्तर पर गर्म हो गया है। असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर इस महापंचायत को रोकने की मांग की है। महापंचायत की घोषणा किए जाने के बाद अब ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने इसे लेकर ट्वीट किया है। असदुद्दीन ओवैसी ने 15 जून को पुरोला में होने वाली महापंचायत पर तुरंत रोक लगाए जाने की मांग की है। साथ ही असदुद्दीन ओवैसी ने वहां रह रहे लोगों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग भी की है। असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट करते हुए लिखा- वहां से पलायन कर गए लोगों को वापस बुलाने का इंतजाम किया जाए। मामले में असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा सरकार को घेरा है। असदुद्दीन ओवैसी ने लिखा भाजपा सरकार गुनहगारों को जेल भेजने का काम करे, जिससे जल्द अमन कायम हो। इससे पहले पत्रकार मीर फैजल ने भी इसे मामले को लेकर ट्वीट किया था।
उत्तराखंड के सीमांत जिले उत्तरकाशी में एक जगह पुरोला है। नगर पंचायत पुरोला में एक मुस्लिम समुदाय का युवक अपने एक और साथी के साथ यहां की नाबालिग लड़की को भगा ले जाने की फिराक में था। लेकिन समय रहते स्थानीय युवकों ने इन्हें पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि लड़की को भगाने की साजिश विफल हो गई, लेकिन तभी से स्थानीय लोग बहुत नाराज हैं। उनका कहना है कि अपनी बेटियों के साथ इस तरह की हरकत बर्दाश्त नहीं करेंगे। लोगों की जिद है कि जिस समुदाय के युवक ने इस तरह की हरकत की है, उन्हें अब पुरोला में व्यापार नहीं करने दिया जाएगा।ADG लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेसन ने कहा, हाल ही में उत्तरकाशी, विकास नगर समेत अन्य क्षेत्रों में अंतर-समुदाय के लोगों के पलायन करने की घटनाएं हुई हैं, जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं. इसमें FIR दर्ज की गई हैं। शांति स्थापित करने के लिए पुलिस अपना कर्तव्य सर्वोपरि निभा रही है। जो भी कानून तोड़ेगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।