यूपी में जो लोग नगर निकाय चुनाव की तारीख के एलान का इंतजार कर रहे हैं उन्हें कुछ दिन और इंतजार करना होगा। आरक्षण के मुद्दे पर हाईकोर्ट ने यूपी निकाय चुनाव की तारीखों के एलान पर हाईकोर्ट ने मंगलवार 13 दिसंबर तक रोक लगा दी है। अभी तक बताया है उम्मीद लगाई जा रही थी कि निकाय चुनाव की घोषणा एक-दो दिन में हो सकती है। इसके साथ ही कोर्ट ने चुनाव में ओबीसी को आरक्षण देने के मुद्दे पर दाखिल की गई याचिका पर प्रदेश सरकार से जवाब भी मांगा है। हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में जस्टिस डीके उपाध्याय और जस्टिस सौरभ श्रीवास्तव ने ओबीसी को आरक्षण के मुद्दे पर सुनवाई करते हुए सरकार से जवाब मांगा है। कल हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में ओबीसी को आरक्षण देने के नियमों का पूरा ब्यौरा कल पेश किया जाएगा। इसके बाद मामले की सुनवाई होगी। उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में इस बार 762 सीटों पर मतदान होना है। इसमें से 17 नगर निगम शामिल हैं। जबकि 200 नगरपालिका और बाकी नगर पंचायतों में चुनाव होना है। दरअसल, 17 नगर निगम में मेयर पद के लिए 2 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित की गई हैं। इसमें 2 सीटों में एक सीट महिला के लिए रिजर्व की गई है। वहीं, उत्तर प्रदेश नगर निगम में 4 सीटें पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित की गई हैं। इसमें 2 सीटें महिला के लिए रिजर्व रखी गई हैं।