President Padma Shri awardee kadari PM Modi meet : शिल्प गुरु नाम से मशहूर शाह रसीद अहमद कादरी ने पीएम मोदी से कहा- "आपने मुझे गलत साबित कर दिया", प्रधानमंत्री ने हाथ पर थपथपाया, गृहमंत्री अमित शाह भी हंसने लगे, देखें वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 5, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

President Padma Shri awardee kadari PM Modi meet : शिल्प गुरु नाम से मशहूर शाह रसीद अहमद कादरी ने पीएम मोदी से कहा- “आपने मुझे गलत साबित कर दिया”, प्रधानमंत्री ने हाथ पर थपथपाया, गृहमंत्री अमित शाह भी हंसने लगे, देखें वीडियो

यहां देखें वीडियो 👇



राजधानी दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार शाम को पद्म पुरस्कार वितरित किए। पद्म पुरस्कार के दौरान दक्षिण के राज्य कर्नाटक के शिल्प गुरु शाह रशीद अहमद कादरी को राष्ट्रपति मुर्मू ने पद्मश्री से सम्मानित किया। वहीं उसके बाद शाह रशीद अहमद कादरी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए। ‌बता दें कि राष्ट्रपति भवन में पद्म पुरस्कार कार्यक्रम समाप्त होने के बाद कादरी ने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से बातचीत की। शाह रशीद अहमद कादरी ने पीएम मोदी से कहा कि, ”मैंने पांच साल तक इंतजार किया लेकिन नहीं मिला। उसके बाद मैं खामोश बैठ गया कि बीजेपी सरकार में मुझे पद्म सम्मान नहीं मिलेगा।
लेकिन आपने मेरे खयाल को गलत साबित कर दिया, इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। शाह रशीद अहमद कादरी को कर्नाटक का शिल्प गुरु भी कहा जाता है। वह पांच सौ साल पुरानी बीदरी कला को जीवंत रखे हुए हैं। वह दुनियाभर में अपनी कृतियों का प्रदर्शन कर चुके हैं। दरअसल बीदरी एक लोककला है। शाह रशीद अहमद कादरी को बीदरी कला में कई नए पैटर्न और डिजाइन पेश करने के लिए पहचाना जाता है।



बीदरी एक लोककला है जिसकी पारंपरिक सृजन कर्नाटक के बीदर शहर से शुरु हुआ था। बाद में धीरे-धीरे इस कला का प्रसार तेलंगाना और आंध्रप्रदेश में भी हो गया। बीदरी कला का नामकरण इस कला के जन्मस्थल बीदर गांव पर हुआ है। यह एक पारंपरिक शिल्पकला है। इसमें जस्ता, तांबा, चांदी जैसी धातुओं के उपयोग से शिल्प तैयार किए जाते हैं।

यह काफी जटिल कला स्वरूप है। बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस वर्ष गणतंत्र दिवस की पूर्वसंध्या पर 106 पद्म पुरस्कार दिए जाने को मंजूरी दी थी। राष्ट्रपति ने बुधवार को कुल 53 पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया। इनमें तीन पद्म विभूषण, पांच पद्म भूषण और 45 पद्म श्री शामिल रहे। अन्य प्रतिष्ठित हस्तियों को 22 मार्च को पद्म पुरस्कार दिए गए थे। इस दौरान सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, अभिनेत्री रवीना टंडन, सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार के साथ कई दिग्गज हस्तियों को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही कर्नाटक के शिल्प गुरू कहे जाने वाले शाह रशीद अहमद कादरी को पद्म श्री से सम्मानित किया गया।

Related posts

5 जूलाई, शुक्रवार का पंचांग और राशिफल

admin

T20 World Cup womens Pakistan Defeat जीत से शुरुआत : टी20 महिला वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर रचा इतिहास, जेमिमा ने खेली तूफानी पारी

admin

12 मई, सोमवार का पंचांग और राशिफल

admin

Leave a Comment