उत्तराखंड में चारों धामों के कपाट खुलने के बाद अब दो धामों के कपाट और खुलने की तैयारी शुरू हो गई है। बता दें कि इसी महीने 3 मई को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खोले गए थे । उसके बाद 6 मई को बाबा केदारनाथ फिर 8 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खोले गए हैं। चार धामों के कपाट खुलने के बाद श्रद्धालुओं की हर रोज दर्शन करने के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है। अब देवभूमि में दो धामों के कपाट और खुलने जा रहे हैं। बता दें कि श्री हेमकुंड साहिब व लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट 22 मई को खोले जाएंगे। प्रतिदिन पांच हजार लोग ही हेमकुंड साहिब के पवित्र सरोवर में डुबकी लगा सकेंगे और मत्था टेक सकेंगे ।
