(Film samrat Prithviraj Keshav Prasad Maurya and Akhilesh Yadav tweet) पिछले महीने 24 मई से 31 मई तक उत्तर प्रदेश विधानसभा बजट सत्र के दौरान सदन में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, नेता प्रतिपक्ष और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच हुई ‘तू-तू मैं-मैं’ सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियों में रही थी। बजट सत्र के दौरान विधानसभा में दोनों नेताओं ने अपना आपा भी खो दिया था । बाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केशव प्रसाद मौर्य और अखिलेश यादव के बीच जुबानी जंग की निंदा भी की थी। अब यूपी में कल, 3 जून से रिलीज होने वाली सम्राट पृथ्वीराज फिल्म को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। आज सुबह लखनऊ स्थित लोक भवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिल्म सम्राट पृथ्वीराज को अपने मंत्रियों के साथ देखा। इसके साथ उन्होंने इस फिल्म को यूपी में टैक्स फ्री करने का भी एलान कर दिया है। वहीं दूसरी ओर सीएम योगी समेत पूरी कैबिनेट के फिल्म देखने पर अखिलेश यादव ने तंज कसा। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ऐतिहासिक फिल्म देखने के बाद कैबिनेट से आग्रह है कि उप्र की वर्तमान हालत भी देखें। इतिहास के आटे से वर्तमान की रोटी नहीं बन सकती। इसके साथ ही अखिलेश यादव ने ट्वीट में एक फोटो शेयर की है जिसमें लिखा हुआ है कि सीएम योगी के साथ पूरी कैबिनेट फिल्म पृथ्वीराज देखेंगे। अखिलेश यादव के इस ट्वीट के बाद केशव प्रसाद मौर्य ने भी पलटवार किया है। उन्होंने सपा प्रमुख पर हमला करते हुए लिखा, अखिलेश यादव जी फिल्म सम्राट पृथ्वीराज पर आपका कॉमेंट मानसिक दिवालियेपन का परिचायक है,आपको स्पष्ट करना चाहिए कि आक्रमणकारी मोहम्मद गोरी के बारे में क्या कहना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें–
यह भी पढ़ें–