महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे का अगले महीने जून में राम नगरी अयोध्या आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसके लिए पिछले दिनों अयोध्या में मनसे कार्यकर्ताओं ने राज ठाकरे के पोस्टर भी लगाए हुए हैं। इस बीच भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने राज ठाकरे को यूपी और अयोध्या आने पर चेतावनी दी है। भाजपा सांसद की धमकी के बाद हलचल मच गई है। बता दें कि राज ठाकरे पांच जून को अयोध्या आने वाले हैं। राज ठाकरे के दौरे को लेकर भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि अगर उत्तर भारतीयों से राज ठाकरे ने माफी नहीं मांगी तो उन्हें अयोध्या में घुसने नहीं दिया जाएगा। बीजेपी सांसद ने कहा कि राज ठाकरे ने मुंबई और महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों पर कई बार हमले करवाए हैं। भाजपा सांसद ने कहा कि जब तक राज ठाकरे सार्वजनिक रूप से उत्तर भारतीयों से माफी नहीं मांग लेते मेरा अनुरोध है तब तक मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को राज ठाकरे से नहीं मिलना चाहिए। बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह यूपी के कैसरगंज से भाजपा के सांसद हैं।
यह भी पढ़ें–
सीएम योगी की पहल रंग लाई : आज हरिद्वार में यूपी को मिली बड़ी सौगात, 20 साल बाद ऐतिहासिक दिन