पिछले आठ दिनों से राजनीति के मैदान में महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट खूब सुर्खियों में है। इसके साथ राज्य में अगली सरकार किसकी बनेगी मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर भी खूब उत्सुकता बनी हुई है। मंगलवार को भी महाराष्ट्र में अगली सरकार कौन बनाएगा सस्पेंस बना हुआ है। ‘एकनाथ शिंदे के बगावती तेवरों के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज बड़ा फैसला किया है। कैबिनेट बैठक में सीएम उद्धव ठाकरे ने साफ कर दिया है कि वे इस्तीफा नहीं देने वाले हैं। बैठक में मौजूद कांग्रेस और एनसीपी के नेताओं ने भी उद्धव के इस फैसले का स्वागत किया है’। इससे पहले एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने भी उद्धव ठाकरे को यही नसीहत दी थी। वहीं दूसरी बागी विधायक बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने पर चर्चा कर रहे हैं। इसको लेकर आज दिल्ली में बड़ी मीटिंग होनी है। देवेंद्र फडणवीस इसके लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं। वह यहां अमित शाह से मिल सकते हैं। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 12 जुलाई तक एक तरह से बागी गुट को राहत दे दी है। वहीं आज एक या दो और विधायक जाकर बागी गुट का दामन थाम सकते हैं। इसके अलावा अब महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी भी एक्शन मोड में हैं। अब भाजपा महाराष्ट्र में अगला सियासी कदम को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे से लौटने का इंतजार कर रही है। बता दें कि देर रात तक पीएम मोदी यूएई से दिल्ली वापस लौट रहे हैं।