(Police arrest) भाजपा से निष्कासित नेता नूपुर शर्मा करने वाले जम्मू कश्मीर के मुस्लिम धर्मगुरु आदिल गफूर गनई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पैगंबर मोहम्मद पर नूपुर शर्मा के विवादित बयान के बाद कश्मीर के मुस्लिम धर्मगुरु आदिल ने उन पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। कश्मीर के डोडा जिले के भद्रवाह में आदिल गफूर गनई ने भड़काऊ भाषण दिया था। उन्होंने नूपुर शर्मा का सिर कलम करने का आह्वान किया था। मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। आज पुलिस ने मुस्लिम धर्म गुरु आदिल गफूर को गिरफ्तार कर लिया है।