Pune Helicopter Crash दुखद हादसा : उड़ान भरने के 10 मिनट बाद ही हेलीकॉप्टर क्रैश, हादसे के बाद लगी भीषण आग, दो पायलट और एक इंजीनियर की मौत, रेस्क्यू जारी, देखें वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 15, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

Pune Helicopter Crash दुखद हादसा : उड़ान भरने के 10 मिनट बाद ही हेलीकॉप्टर क्रैश, हादसे के बाद लगी भीषण आग, दो पायलट और एक इंजीनियर की मौत, रेस्क्यू जारी, देखें वीडियो

https://twitter.com/htTweets/status/1841322385724616913?t=LLjWUTFpo9f5jbBMrQxhuA&s=19



बुधवार, आज 2 अक्टूबर को महाराष्ट्र के पुणे में एक दुखद हादसा हो गया है। पुणे जनपद के बावधन में आज सुबह एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। हेलिकॉप्टर में दो पायलट और एक इंजीनियर सवार थे। हादसे में तीनों की मौत हो गई। घटना बावधन में केके कंस्ट्रक्शन हिल के पास सुबह करीब 6:45 बजे हुई।ग्रामीणों ने हिंजेवाडी पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। पुलिस और मेडिकल टीम रवाना कर दी गई है। डीजीसीए के मुताबिक हेरिटेज एविएशन का वीटी-ईवीवी पंजीकरण वाला अगस्ता 109 हेलीकॉप्टर पुणे के ऑक्सफोर्ड हेलीपैड से लगभग 20 एनएम की दूरी पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ। डीजीसीए ने बताया कि हेलीकॉप्टर में दो पायलट और एक एएमई सवार थे, जबकि कोई यात्री नहीं था। हेलीकॉप्टर पर चालक दल के सभी तीन सदस्य की मौत की सूचना है। पायलट कैप्टन पिल्लई और कैप्टन परमजीत थे। हेलिकॉप्टर ने ऑक्सफोर्ड गोल्फ कोर्स के हेलिपैड से सुबह 7 बजे उड़ान भरी थी। करीब 10 मिनट बाद 1.5 किमी दूर जाकर हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसा पहाड़ी इलाके में हुआ।


इस क्षेत्र में घने कोहरे के कारण दुर्घटना होने का अंदेशा है। आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंच गई हैं और बचाव कार्य जारी है। हिंजवडी पुलिस स्टेशन (पिंपरी चिंचवड़ पुलिस) और विमानन अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। सूचना के मुताबिक हेलीकॉप्टर के मेंटेनेंस का काम चल रहा रहा था।अगस्त में भी मुंबई से हैदराबाद जा रहा एक निजी हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था। तब हादसा पौड गांव में हुआ था, जिसमें सवार 4 लोगों की चोटें आई थीं।

Related posts

यूपी में आयोजित कृषि मेले में भाजपा नेता और सरकारी कर्मचारी पंडाल में ही भिड़ गए, पहले कुर्सी फेंक कर मारी फिर जमीन पर उठाकर पटक दिया, देखें वीडियो

admin

JEE MAINS 2023 Schedule release : एनटीए ने जेईई मेन का जारी किया नोटिफिकेशन, 15 दिसंबर से शुरू हुआ पंजीकरण, यह है पूरा शेड्यूल

admin

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रेड्डी ने भी भाजपा का थामा दामन, अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लिखा- एक लाइन का इस्तीफा

admin

Leave a Comment