PM Modi UAE Visit : दो दिवसीय फ्रांस यात्रा के बाद पीएम मोदी यूएई के लिए रवाना हुए - Daily Lok Manch PM Modi UAE Visit
July 3, 2025
Daily Lok Manch
Recent अंतरराष्ट्रीय

PM Modi UAE Visit : दो दिवसीय फ्रांस यात्रा के बाद पीएम मोदी यूएई के लिए रवाना हुए

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को फ्रांस की अपनी दो दिवसीय यात्रा के समापन के बाद संयुक्त अरब अमीरात के लिए रवाना हुए। पीएम मोदी ने फ्रांस की अपनी यात्रा को “यादगार” बताया और बैस्टिल दिवस समारोह में भाग लेने पर इसे और अधिक विशेष बताया। उन्होंने गर्मजोशी और आतिथ्य के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन और फ्रांस के लोगों का भी आभार व्यक्त किया।

अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पीएम मोदी ने कहा, “फ्रांस की यह यात्रा यादगार रही। इसे और भी खास बना दिया गया क्योंकि मुझे बैस्टिल दिवस समारोह में हिस्सा लेने का मौका मिला। भारतीय दल को इसमें जगह मिलते देखकर गर्व महसूस हुआ।” परेड अद्भुत थी। मैं असाधारण गर्मजोशी और आतिथ्य के लिए राष्ट्रपति @EmmanuelMacron और फ्रांसीसी लोगों का आभारी हूं। दोस्ती बढ़ती रहे!”

फ्रांस के दो दिवसीय दौरे पर गए पीएम मोदी ने शुक्रवार को बैस्टिल दिवस समारोह में हिस्सा लिया. पीएम मोदी ने चैंप्स-एलिसीज़ पर फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के निमंत्रण पर बैस्टिल डे परेड में सम्मानित अतिथि के रूप में भाग लिया।

Related posts

23 जुलाई, मंगलवार का पंचांग और राशिफल

admin

WATCH : “अनुशासन का दिया संदेश” : थोड़ी देर से पहुंचे पीएम मोदी ने “मंच पर ही घुटनों के बल बैठकर सर झुका कर तीन बार क्षमा मांगी”, देखें वीडियो

Video जोशीमठ के कौन पोछेंगा आंसू ! तेजी से बिगड़ते जा रहे हालात, नेताओं का ढांढस, अफसरों और मीडियाकर्मियों के कैमरा देख रोने लगते हैं लोग, होटल-मकानों को तोड़ने के लिए तैयार बुलडोजर, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment