फिल्म काली पोस्टर विवाद के बीच पीएम मोदी ने दी पहली प्रतिक्रिया - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
September 15, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

फिल्म काली पोस्टर विवाद के बीच पीएम मोदी ने दी पहली प्रतिक्रिया

देश में 7 दिनों से फिल्म काली के पोस्टर को लेकर जारी विवाद के बीच आखिरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। हालांकि उन्होंने इस पूरे विवाद को लेकर जिक्र नहीं किया लेकिन उनका इशारा फिल्म काली के पोस्टर पर हुए विवाद को लेकर ही था। ‌ आज एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मां काली का वो असीमित-असीम आशीर्वाद हमेशा भारत के साथ है। भारत इसी आध्यात्मिक ऊर्जा को लेकर आज विश्व कल्याण की भावना से आगे बढ़ रहा है। पीएम मोदी  आज स्वामी आत्मस्थानानन्द जी के जन्मशती कार्यक्रम में बोल रहे थे। इसी दौरान उन्होंने देश के ज्वलंत मुद्दे मां काली के विवादित पोस्टर का जिक्र किए बिना इस पर अपना बयान दिया। पीएम मोदी ने कहा, ‘हमारा जीवन, हमारा स्वास्थ्य, हमारा समाज सबके आधार में हमारी कृषि व्यवस्था ही है। भारत तो स्वभाव और संस्कृति से कृषि आधारित देश ही रहा है। बता दें कि डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई ने कुछ दिन पहले अपनी डॉक्यूमेंट्री काली का पोस्टर शेयर किया था। इसमें काली को सिगरेट पीते दिखाया गया है। इस पोस्टर के सामने आने के बाद देशभर में विवाद शुरू हो गया है। फिल्म काली के पोस्टर के विवाद के बीच तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि धर्म की आजादी सभी को होनी चाहिए। तारापीठ में मां काली को शराब चढ़ाई जाती है। मेरे लिए काली, मांस खाने वाली, शराब स्वीकार करने वाली देवी हैं। महुआ मोइत्रा के इस बयान के बाद पूरे देश भर में विवाद शुरू हो गया था। 

Related posts

चीन मुद्दे पर 12 विपक्षी पार्टियों ने संसद परिसर में केंद्र के खिलाफ किया प्रदर्शन, मांगा जवाब, सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे भी मौजूद रहे

admin

लंबी छलांग : उत्तर प्रदेश में आज खूब जमकर हुई पैसों की बारिश

admin

भारत में कोरोना के खतरे को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने देश के टॉप 100 डॉक्टरों के साथ बातचीत की

admin

Leave a Comment