गुजरात विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी संभालेंगे प्रचार की कमान, करेंगे ताबड़तोड़ चुनावी रैली - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 2, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

गुजरात विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी संभालेंगे प्रचार की कमान, करेंगे ताबड़तोड़ चुनावी रैली

Gujarat assembly election 2022 : जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने इंडोनेशिया के शहर वाली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली लौट आएं हैं। अब मोदी गुजरात में अगले महीने दो चरण 1 और 5 दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव की कमान संभालेंगे। ‌‌पार्टी नेताओं ने बताया कि मोदी 19 नवंबर को गुजरात के वापी में रोड शो कर सकते हैं जबकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित अन्य वरिष्ठ नेता भी राज्य के विभिन्न हिस्सों में जन संपर्क कार्यक्रम की अगुवाई करेंगे। प्रधानमंत्री 19 नवंबर को अपने गृह राज्य पहुंचेंगे और उसके बाद, अगले दो दिन राज्य भर में उनके जनसभाएं करने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री मोदी 20 नवंबर को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आधिकारिक तौर पर प्रचार अभियान का बिगुल फूंकेंगे। वह सौराष्ट्र क्षेत्र में तीन जनसभाएं करने वाले हैं। इस प्रचार अभियान को लेकर प्रधानमंत्री के राज्य भर में लगभग 30 रैलियां हो सकती हैं। पीएम मोदी के प्रचार अभियान की शुरुआत सौराष्ट्र क्षेत्र से होने का अपना महत्व है। बीजेपी इस बार किसी भी हाल में इस क्षेत्र में अपना प्रदर्शन सुधारना चाहती है। सौराष्ट्र क्षेत्र में कुल 182 विधानसभा सीटों में से 48 सीटें हैं। किसी भी पार्टी के लिए इस क्षेत्र की 48 सीटें सरकार बनाने के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं।

Related posts

पीएम मोदी की मां हीराबा की तबीयत बिगड़ी अस्पताल में कराया भर्ती, 1 दिन पहले प्रधानमंत्री के भाई प्रह्लाद मोदी का मैसूर में हुआ था एक्सीडेंट

admin

एक्शन: एक सप्ताह की ताबड़तोड़ छापेमारी के बाद केंद्र सरकार ने देश में पीएफआई पर 5 साल का लगाया “बैन”

Uttarakhand Avalanche सड़क पर दहशत : केदारनाथ मार्ग पर बर्फीला पहाड़ टूटकर गिरा तो बद्रीनाथ मार्ग पर चट्टान भरभरा कर गिर गई, दहशत के मारे लोग चिल्लाने लगे, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment