मानसून सत्र में आज पहली बार ऑपरेशन सिंदूर पर बोलेंगे पीएम मोदी - Daily Lok Manch
July 31, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

मानसून सत्र में आज पहली बार ऑपरेशन सिंदूर पर बोलेंगे पीएम मोदी

Debate on Operation Sindoor in Parliament: संसद में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा जारी है। चर्चा के पहले दिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने विपक्ष के आरोपों और सवालों के जवाब दिए। समाचार एजेंसी एएनआई ने सरकार के सूत्रों के हवाले से कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बयान देंगे। लोकसभा में गृह मंत्री 12 बजे बयान देंगे जबकि पीएम शाम करीब 4 बजे निम्न सदन को संबोधित करेंगे। सोमवार को विपक्ष के कई सवालों का जवाब रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री ने दिया। साथ ही आतंकवाद और देश की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस की नीतियों एवं फैसलों पर भी सवाल उठाए।

 



22 अप्रैल से 17 जून तक ट्रंप से कोई बातचीत नहीं हुई-जयशंकर


विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अमेरिका से बातचीत में किसी भी स्तर पर व्यापार के विषय का कोई लेना-देना नहीं था और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच 22 अप्रैल से 17 जून तक कोई बातचीत नहीं हुई। ऑपरेशन सिंदूर विषय पर लोकसभा में चर्चा में भाग लेते हुए जयशंकर ने विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि इस दौरान अमेरिका से बातचीत में व्यापार से जुड़ा कोई मुद्दा नहीं आया।

Related posts

VIDEO I.N.D.I.A vs NDA : पीएम मोदी ने विपक्ष पर बोला हमला : कहा- “इंडियन मुजाहिदन ने भी अपने नाम के आगे इंडियन लगाया है”, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा- आप मणिपुर पर चर्चा करिए, देखें वीडियो

admin

बड़ा सियासी उलटफेर, विकासशील इंसान पार्टी के तीनों विधायकों को शामिल कर भाजपा अब राज्य में सबसे ताकतवर

admin

पीएम मोदी ने अपनी “संपत्ति” का दिया ब्योरा, इस साल 26 लाख रुपये की हुई बढ़ोतरी

admin

Leave a Comment