प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का आज 4 बजे जवाब देंगे। वे लोकसभा में पहुंच गए हैं। उनके लोकसभा में पहुंचने पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ये अविश्वास प्रस्ताव की ताकत है कि हम पीएम मोदी को सदन तक खींच लाए। इससे पहले गुरुवार को विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण ने जवाब दिया। इसके बाद एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मणिपुर मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा. उन्होंने देशभर में मुसलमानों के साथ अत्याचार की बात कही। ओवैसी ने चीन और हरियाणा में नूंह का मुद्दा भी उठाया। इसके बाद टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने मणिपुर हिंसा पर सरकार को घेरा। उन्होंने पूछा कि किस राज्य में थानों से 5 हजार हथियार और लाखों गोलियां लूटी गईं।
अविश्वास प्रस्ताव पर सदन में मंगलवार से तीखी बहस जारी है। बुधवार को कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी ने चर्चा में हिस्सा लिया. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। इस दौरान राहुल गांधी ने यहां तक कहा कि मणिपुर में हिंदुस्तान की हत्या की गई। हिंदुस्तान में भारत माता की हत्या की गई।
मणिपुर को दो हिस्सों में बांट दिया गया. वहीं, राहुल के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और इसके बाद अमित शाह ने जवाब दिया. ईरानी ने कश्मीरी पंडितों पर अत्याचार और 1984 के सिख दंगों की घटनाओं का जिक्र कर कहा कि इनका इतिहास खून से सना है। वहीं, अमित शाह ने मणिपुर की ताजा स्थिति पर बात की। लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी बोले, पीएम मोदी को हम लोग खींचकर सदन में लाए हैं।