PM Modi Live Sansad : विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम मोदी आज 4 बजे देंगे जवाब, सदन में पहुंचे प्रधानमंत्री - Daily Lok Manch PM Modi Live Parliament Monsoon Session 10 August  no-confidence Motion
February 5, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

PM Modi Live Sansad : विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम मोदी आज 4 बजे देंगे जवाब, सदन में पहुंचे प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का आज 4 बजे जवाब देंगे। वे लोकसभा में पहुंच गए हैं। उनके लोकसभा में पहुंचने पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ये अविश्वास प्रस्ताव की ताकत है कि हम पीएम मोदी को सदन तक खींच लाए। इससे पहले गुरुवार को विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण ने जवाब दिया। इसके बाद एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मणिपुर मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा. उन्होंने देशभर में मुसलमानों के साथ अत्याचार की बात कही। ओवैसी ने चीन और हरियाणा में नूंह का मुद्दा भी उठाया। इसके बाद टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने मणिपुर हिंसा पर सरकार को घेरा। उन्होंने पूछा कि किस राज्य में थानों से 5 हजार हथियार और लाखों गोलियां लूटी गईं।

अविश्वास प्रस्ताव पर सदन में मंगलवार से तीखी बहस जारी है। बुधवार को कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी ने चर्चा में हिस्सा लिया. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। इस दौरान राहुल गांधी ने यहां तक कहा कि मणिपुर में हिंदुस्तान की हत्या की गई। हिंदुस्तान में भारत माता की हत्या की गई।

मणिपुर को दो हिस्सों में बांट दिया गया. वहीं, राहुल के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और इसके बाद अमित शाह ने जवाब दिया. ईरानी ने कश्मीरी पंडितों पर अत्याचार और 1984 के सिख दंगों की घटनाओं का जिक्र कर कहा कि इनका इतिहास खून से सना है। वहीं, अमित शाह ने मणिपुर की ताजा स्थिति पर बात की। लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी बोले, पीएम मोदी को हम लोग खींचकर सदन में लाए हैं।

Related posts

शिक्षकों की निकली बंपर भर्ती, हिंदी-संस्कृत के साथ अन्य विषयों के 11 हजार से अधिक भरे जाएंगे पद, आवेदन शुरू

admin

21 जून, बुधवार का पंचांग और राशिफल

admin

VIDEO अग्निकांड पर गरमाई सियासत :  सतपुरा भवन की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, कई महत्वपूर्ण फाइलें जलकर राख, सीएम ने केंद्र से मांगी मदद, आग पर काबू पाने के लिए एयरफोर्स के हेलीकॉप्टरों ने भरी उड़ान, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment