पीएम मोदी उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड भाजपा सांसदों के साथ आज सुबह करेंगे ब्रेकफास्ट पर चुनावी चर्चा - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 3, 2025
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश उत्तराखंड राष्ट्रीय

पीएम मोदी उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड भाजपा सांसदों के साथ आज सुबह करेंगे ब्रेकफास्ट पर चुनावी चर्चा





आज सुबह एक बार फिर पीएम मोदी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड भाजपा के लोकसभा-राज्यसभा सांसदों से ब्रेकफास्ट पर मिल रहे हैं। नाश्ते पर होने वाली इस मुलाकात में भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद हैं। मुलाकात में संसदीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, अर्जुन मेघवाल और पी मुरलीधरन भी रहेंगे। गौरतलब है कि संसद सत्र के दौरान पीएम मोदी हर दिन पार्टी सांसदों से मिल रहे हैं। पीएम बुधवार को दक्षिण भारतीय राज्यों के और गुरुवार को मध्य प्रदेश के सांसदों से मिले। गौरतलब है कि यूपी और उत्तराखंड में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं, इस लिहाज से भी पीएम की दोनों राज्‍यों के सांसदों के साथ बैठक को अहम माना जा रहा है। दोनों ही राज्‍यों में इस समय भाजपा सत्‍तारूढ़ है। माना जा रहा है कि आज ब्रेकफास्ट के दौरान पीएम मोदी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के भाजपा सांसदों को होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कुछ अहम दिशा निर्देश भी देने जा रहे हैं। यहां हम आपको बता दें कि साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश का विधान सभा चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यूपी जीतने के लिए भाजपा हाईकमान कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर एक्टिव हो गए हैं। पिछले करीब डेढ़ महीनों में पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के पांच दौरे किए हैं। पिछले दिनों अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अपने ड्रीम प्रोजेक्ट बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है। 18 दिसंबर को पीएम मोदी प्रदेश के सबसे बड़े गंगा एक्सप्रेस वे का शिलान्यास भी करने जा रहे हैं। ऐसे ही उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इसी महीने की शुरुआत में प्रधानमंत्री ने राजधानी देहरादून में एक बड़ी रैली की थी।

Related posts

‘काशी में मेरी मृत्यु की कामना की गई तो मुझे बहुत आनंद आया’, अपने संसदीय क्षेत्र में बोले पीएम मोदी

admin

सर्दियों के मौसम में सैलानियों को लुभा रहा शिमला का लक्कड़ बाजार, आइस स्केटिंग करने के लिए उमड़ी भारी भीड़

admin

Tamilnadu : तमिलनाडु में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 8 लोगों की मौत

admin

Leave a Comment