प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार, 27 जुलाई को राजस्थान के सीकर जाएंगे। यहां पर प्रधानमंत्री मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद वे गुजरात जाएंगे। यहां सौराष्ट्र के लिए 2 हजार करोड़ रुपए के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का लोकार्पण करेंगे। पीएम मोदी का सुबह 11 बजे हेलीकॉप्टर से सीकर पहुंचना प्रस्तावित है। वो नई दिल्ली से वायुसेना के हेलीकॉप्टर से सीकर आएंगे
प्रधानमंत्री पांच नए मेडिकल कॉलेजों चित्तौड़गढ़, धौलपुर, सिरोही, सीकर और श्रीगंगानगर का उद्घाटन करेंगे तो सात मेडिकल कॉलेजों बारां, बूंदी, करौली, झुंझुनूं, सवाई माधोपुर, जैलसलमेर और टोंक का शिलन्यास करेंगे। छह एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों उदयपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और डूंगरपुर का उद्घाटन करेंगे। करीब 35 मिनट सरकारी कार्यक्रम में सरकार की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी जन सभा को संबोधित करेंगे। करीब डेढ़ बजे जयपुर एयरपोर्ट से राजकोट के लिए रवाना होंगे । प्रधानमंत्री मोदी किसानों को सम्मान निधि के सौगात देंगे।
previous post