(Vande Bharat train) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर 29 सितंबर को गुजरात पहुंचे थे। अपने दौरे के पहले दिन सूरत में पीएम मोदी ने रोड शो किया। प्रधानमंत्री मोदी ने आज गांधीनगर और मुंबई के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई । इस बीच प्रधानमंत्री मोदी रेलवे कर्मचारियों से बातचीत करते नजर आए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर से कालूपुर रेलवे स्टेशन तक ट्रेन में यात्रा की । ट्रेन में उनके साथ रेलवे कर्मचारी, महिला उद्यमी और कई युवा भी मौजूद रहे। यह देश की तीसरी सेमी हाई स्पीड ट्रेन है। इसे गांधी नगर से मुंबई सेंट्रल के बीच चलाया जाएगा। इस ट्रेन को ‘मेक इन इंडिया’ के तहत तैयार किया गया है। इससे पहले 15 फरवरी 2019 को पहली बार दिल्ली-कानपुर-इलाहाबाद-वाराणसी मार्ग पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई थी। इसके साथ पीएम मोदी ने अहमदाबाद में मेट्रो ट्रेन का भी शुभारंभ किया।
यह भी पढ़ें– यादगार लम्हा : सैनिकों को गाना गाता देख “भावुक” हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी गुनगुनाने लगे, देखें वीडियो
वंदे भारत और मेट्रो ट्रेन के शुभारंभ के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- मेरे अहमदावादियों, आपको सौ-सौ सलाम करता हूं, क्योंकि, अभी नवरात्र का त्योहार है और गुजरात में आप रात भर गरबा खेलते हैं। इसके बीच भी आप इतनी बड़ी संख्या में यहां मौजूद हैं। इतना बड़ा जनसैलाब मैंने अहमदाबाद में पहली बार देखा है। इसका मतलब है कि अहमदाबाद के लोग मेट्रो का महत्व अच्छी तरह से जानते हैं। इससे कितनी सारी समस्याएं खत्म होने वाली हैं। आटो में जाएं तो कितना पैसा लगता है। गर्मी लगती है, लेकिन मेट्रो में जाएं तो पैसों की बचत के साथ कई दिक्कतें भी खत्म। मैं अंदाजा लगा सकता हूं कि आप लोग मेट्रो को लेकर कितने खुश हैं।आज मैंने वंदे भारत एक्सप्रेस के तेज रफ्तार सफर का अनुभव किया। ये सफर कुछ मिनटों का ही था, लेकिन मेरे लिए गर्व के क्षण थे। ये गुजरात की पहली वंदे भारत ट्रेन है। मैं कालूपुर मेट्रो स्टेशन से अहमदाबाद और फिर थलतेज पहुंचा। यानी कि इस ट्रेन से आने वाले बाहर के यात्री सीधे मेट्रो स्टेशन तक पहुंच सकते हैं। स्टेशन से उतरकर उन्हें ऑटो से मेट्रो तक जाने की जरूरत नहीं है। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं कोई गणितिज्ञ या वैज्ञानिक नहीं हूं। लेकिन, इस सफर के दौरान मैंने जो अनुभव किया, वह यह था कि हवाई जहाज में सफर करते समय जितनी आवाज आती है। वंदे भारत ट्रेन में वह आवाज सौ गुना कम हो जाती है। विमान में अगर बातचीत करनी हो तो काफी दिक्कत होती है। लेकिन मैं मेट्रो में आराम में बातचीत कर रहा था। इसका मतलब जो लोग हवाई जहाज के आदी हैं, उन्हें आवाज का मामला समझ आ गया तो पक्का है कि वे जहाज की जगह वंदे भारत ट्रेन से सफर करना पसंद करने लगेंगे। बता दें कि वंदे भारत में सफर करने के लिए आपको चेयर कार का किराया (खानपान सहित) इतने रुपये देने होंगे। मुंबई सेंट्रल से सूरत- 950 रुपये देंगे होंगे। मुंबई सेंट्रल से वडोदरा- 1230 रुपये देंगे होंगे। मुंबई सेंट्रल से अहमदाबाद- 1385 रुपये देने होंगे एक्सक्यूटिव क्लास के लिए किराया (खानपान सहित) के लिए आपको इतने रुपये देंगे होंगे। मुंबई सेंट्रल से सूरत- 1665 रुपये देने होंगे। मुंबई सेंट्रल से वडोदरा- 2190 रुपये देने होंगे। मुंबई सेंट्रल से अहमदाबाद- 2505 रुपये देने होंगे। वंदे भारत एक्सप्रेस मुंबई सेंट्रल से सुबह 6:10 बजे प्रस्थान करेगी और दोपहर 12:30 बजे गांधीनगर राजधानी पहुंचेगी। ट्रेन सूरत में सुबह 8:50 बजे, वडोदरा में 10:20 बजे और अहमदाबाद में 11:35 बजे रुकेगी। वापसी की यात्रा में वंदे भारत एक्सप्रेस गांधीनगर राजधानी से दोपहर 2:05 बजे प्रस्थान करेगी और रात 8:35 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी. यह अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर दोपहर 2:40 बजे, वडोदरा में शाम 4 बजे और सूरत में शाम 5:40 बजे रुकेगी। बता दें कि गांधीनगर-अहमदाबाद-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिन सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को चलेगी
यह भी पढ़ें– 👇👇
रानी पोखरी में 7 महीने रिकॉर्ड समय में बनाया “ब्रिज”, सीएम धामी ने किया लोकार्पण, तेज बारिश की वजह से टूट गया था
अंकिता के परिजनों से सीएम धामी और कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने मुलाकात कर दी सांत्वना
पीएम मोदी ने अपने काफिले को रोककर एंबुलेंस को जाने का दिया रास्ता