पीएम मोदी ने सीएम धामी से धराली आपदा राहत कार्यों की जानकारी ली - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 20, 2026
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

पीएम मोदी ने सीएम धामी से धराली आपदा राहत कार्यों की जानकारी ली

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से दूरभाष पर बातचीत कर उत्तरकाशी जनपद के धराली क्षेत्र में हाल ही में हुई प्राकृतिक आपदा और राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने केंद्र सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।

राज्य सरकार राहत और बचाव कार्यों में पूरी तत्परता के साथ जुटी हुई है

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को बताया कि राज्य सरकार राहत और बचाव कार्यों में पूरी तत्परता के साथ जुटी हुई है। लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण कुछ क्षेत्रों में कठिनाइयां आ रही हैं लेकिन सभी संबंधित एजेंसियां समन्वय के साथ कार्य कर रही हैं।



मुख्यमंत्री धामी उत्तरकाशी में कैम्प/आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत-बचाव कार्यों की करेंगे समीक्षा

मुख्यमंत्री धामी, धराली बाजार, हर्षिल एवं आसपास के क्षेत्रों में आपदा से हुई क्षति का निरीक्षण करने के लिए सहस्त्रधारा हेलीपैड से प्रस्थान कर चुके हैं। वे धराली बाजार, हर्षिल एवं आसपास के क्षेत्रों में आपदा से हुई क्षति का निरीक्षण और उत्तरकाशी में कैम्प/आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत-बचाव कार्यों की समीक्षा करेंगे।

उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मंगलवार दोपहर धराली गांव में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। खीरगंगा नदी में सैलाब आ गया। इस आपदा में अब तक 4 लोगों की मौत हुई है और कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। बुधवार सुबह से ही घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य में जारी है। सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ संहित अन्य एजेंसियां युद्धस्तर पर राहत कार्यों में जुटी हुई हैं। 

Related posts

उत्तराखंड में विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी शीतकालीन के लिए बंद, अगले साल पर्यटक कर सकेंगे दीदार

admin

Passport office kotdwar Gopeshwar : उत्तराखंड के गोपेश्वर और कोटद्वार में खोले जाएंगे पासपोर्ट ऑफिस, विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात के बाद भाजपा सांसद अनिल बलूनी ने किया एलान

admin

Haridwar mahakumbh 2027 भव्य और दिव्य होगा हरिद्वार महाकुंभ : सीएम धामी

admin

Leave a Comment