पीएम मोदी 26 नवंबर को संविधान दिवस समारोह में लेंगे भाग - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
November 26, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

पीएम मोदी 26 नवंबर को संविधान दिवस समारोह में लेंगे भाग

पीएम मोदी 26 नवंबर को सुबह लगभग 11 बजे संविधान सदन के सेंट्रल हॉल में आयोजित होने वाले संविधान दिवस समारोह में भाग लेंगे। इस वर्ष संविधान को अंगीकार किए जाने की 76वीं वर्षगांठ है। समारोह में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, लोकसभा अध्यक्ष, दोनों सदनों के सांसद और अन्य विशिष्ट जन शामिल होंगे।

कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति के नेतृत्व में संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया जाएगा। इस अवसर पर मलयालम, मराठी, नेपाली, पंजाबी, बोडो, कश्मीरी, तेलुगु, ओड़िया और असमिया सहित नौ भाषाओं में भारत के संविधान का अनुवादित संस्करण जारी किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर द्वारा तैयार की गई “भारत की कॉन्स्टिट्यूशन से कला और कैलिग्राफी” नाम की एक यादगार हिंदी बुकलेट भी रिलीज़ की जाएगी। प्रोग्राम में प्रेसिडेंट की अगुवाई में प्रिएंबल पढ़ना भी शामिल होगा।



पूरे देश में, सरकारी डिपार्टमेंट और लोकल बॉडीज़ ऑनलाइन प्रिएंबल रीडिंग, नेशनल क्विज़, निबंध कॉम्पिटिशन, सेमिनार, एग्ज़िबिशन, कल्चरल प्रोग्राम और आर्ट कॉन्टेस्ट जैसे इवेंट्स ऑर्गनाइज करेंगे। संविधान दिवस 2025 को संवैधानिक मूल्यों के एक नेशनल फेस्टिवल के तौर पर मनाया जाएगा, जिसमें पूरे भारत और विदेश में नागरिक शामिल होंगे।

Related posts

श्रीलंका की प्रधानमंत्री हरिनी अमरसूर्या दो दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचीं

admin

सचेत रहें, देश में ओमिक्रॉन ने लगाया शतक, इन 11 राज्यों में इस वेरिएंट ने अपनी जड़ें जमाई

admin

VIDEO UP Tadipaar : यूपी पुलिस ने अखिलेश यादव के करीबी सपा नेता को “तड़ीपार” करने के लिए अपनाया यह तरीका, सड़क पर खड़े होकर दर्जनों पुलिसकर्मियों ने भगाकर किया जिला बदर, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment