पीएम मोदी 26 नवंबर को सुबह लगभग 11 बजे संविधान सदन के सेंट्रल हॉल में आयोजित होने वाले संविधान दिवस समारोह में भाग लेंगे। इस वर्ष संविधान को अंगीकार किए जाने की 76वीं वर्षगांठ है। समारोह में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, लोकसभा अध्यक्ष, दोनों सदनों के सांसद और अन्य विशिष्ट जन शामिल होंगे।
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति के नेतृत्व में संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया जाएगा। इस अवसर पर मलयालम, मराठी, नेपाली, पंजाबी, बोडो, कश्मीरी, तेलुगु, ओड़िया और असमिया सहित नौ भाषाओं में भारत के संविधान का अनुवादित संस्करण जारी किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर द्वारा तैयार की गई “भारत की कॉन्स्टिट्यूशन से कला और कैलिग्राफी” नाम की एक यादगार हिंदी बुकलेट भी रिलीज़ की जाएगी। प्रोग्राम में प्रेसिडेंट की अगुवाई में प्रिएंबल पढ़ना भी शामिल होगा।
पूरे देश में, सरकारी डिपार्टमेंट और लोकल बॉडीज़ ऑनलाइन प्रिएंबल रीडिंग, नेशनल क्विज़, निबंध कॉम्पिटिशन, सेमिनार, एग्ज़िबिशन, कल्चरल प्रोग्राम और आर्ट कॉन्टेस्ट जैसे इवेंट्स ऑर्गनाइज करेंगे। संविधान दिवस 2025 को संवैधानिक मूल्यों के एक नेशनल फेस्टिवल के तौर पर मनाया जाएगा, जिसमें पूरे भारत और विदेश में नागरिक शामिल होंगे।
previous post

